नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कोरोना कहर लगातार जारी है. अभी तक करीब 2 लाख 67 हजार कोरोना संक्रमित का आंकड़ा पार हो चुका है, जिसको मुद्दे नजर रखते हुए दक्षिण दिल्ली के भाटी माइंस में SDM के आदेशानुसार FREE कोरोना टेस्टिंग कैम्प लगाया गया, यहां लगभग 150 लोगों जांच कराई और मात्र 20 मिनट में ही उन्हें रिपोर्ट दी जा रही है. वहीं बात करें तो प्रशासन की मुस्तैदी से रिकवरी रेट भी करीब 80 प्रतिशत तक पहुंच गया है, लेकिन अभी भी प्रशासन ठोस कदम उठाता नजर आ रहा है. अगर जांच में कोई पॉजिटिव पाया जाता है तो उसे होम आइसोलेशन या क्वारंटाइन सेंटर भेजा जाएगा.
संजय कॉलोनी में लगा फ्री कोरोना टेस्टिंग कैम्प, 150 लोगों ने कराई जांच - corona virus treatment
राजधानी दिल्ली में अब जनता को राहत देने के लिए प्रशासन ने गली-गली और गांव-गांव में भी नि:शुल्क कोरोना टेस्टिंग शुरू कर दी है. जिसको लेकर लोगों ने खुशी जाहिर की है.
संजय कॉलोनी में लगा फ्री कोरोना टेस्टिंग कैम्प
लोगों ने जताई खुशी
नि:शुल्क टेस्टिंग कराने आए लोगों ने कहा कि प्रशासन की अच्छी पहल है, जहां उन्हें पहले कई पैसे खर्च कर टेस्ट कराना पड़ता था, लेकिन वहीं अब टेस्टिंग नि:शुल्क होने के कारण हम लोग भी ज्यादा से ज्यादा संख्या में जांच करा पा रहे हैं.