दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

केंद्रीय मंत्री के नाम से नगालैंड के नेताओं को दिया गया मदद का झांसा, जांच में जुटी पुलिस

केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी के नाम पर एक शख्स ने नगालैंड के स्थानीय नेताओं को आने वाले विधानसभा चुनाव में मदद देने का झांसा दिया है. वहीं, मामले का पता चलते ही मंंत्री के अतिरिक्त निजी सचिव ने नगालैंड के कोहिमा स्थित साइबर क्राइम थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Feb 16, 2023, 6:54 AM IST

Updated : Feb 16, 2023, 7:10 AM IST

नई दिल्ली: केंद्रीय पेट्रोलियम और शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी के नाम पर जालसाजी का मामला सामने आया है. दरअसल हरदीप सिंह पुरी के डीपी लगे नंबर से कॉल और संदेश कर नगालैंड के लोकल नेताओं को आने वाले विधानसभा चुनाव में मदद का झांसा दिया जा रहा था. बीजेपी के एक राष्ट्रीय प्रवक्ता और उत्तर पूर्वी राज्य के प्रभारी ने इसकी जानकारी हरदीप सिंह पुरी को दी, जिसके बाद मंंत्री के अतिरिक्त निजी सचिव ने नगालैंड की राजधानी कोहिमा स्थित साइबर क्राइम थाने में शिकायत दर्ज कराई.

शाहदरा जिला के डीसीपी रोहित मीणा ने बताया कि केंद्रीय मंत्री के अतिरिक्त निजी सचिव चंद्रमोहन शर्मा की लिखी शिकायत में बताया गया कि मिजोरम के प्रभारी और राष्ट्रीय प्रवक्ता को मंत्री की डीपी लगे नंबर से एक मैसेज भेजा गया था. यह मैसेज मंत्री के नाम से भेजा गया था. जांच में ये भी सामने आया था कि इसी नंबर से कुछ और बीजेपी नेताओं को मैसेज कर आने वाले विधानसभा चुनावों के लिए ऑफर दिया जा रहा है.

आरोपी को हिरासत में लेकर हो रही पूछताछ:डीसीपी ने बताया कि नंबर का इस्तेमाल कर रहे शख्स को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की जा रही है और इस बात का पता लगाया जा रहा है कि उसने अब तक किन-किन नेताओं को हरदीप सिंह पुरी बनकर बात की है और उसका क्या मकसद है.

गीता कॉलोनी ट्रांसफर किया गया केस:नगालैंड की राजधानी कोहिमा के साइबर क्राइम थाने में शिकायत दी गई थी, जहां तफ्तीश के दौरान ये नंबर दिल्ली के गीता कॉलोनी इलाके का निकला, इसलिए वहां 3 फरवरी को जीरो एफआईआर दर्ज की गई और मामले को गीता कॉलोनी के लिए ट्रांसफर कर दिया गया है, जहां मंगलवार को गीता कॉलोनी थाने में केस दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ें:AAP MLA ने महरौली में अतिक्रमण हटाओ अभियान को चुनौती देने वाली याचिका वापस ली

Last Updated : Feb 16, 2023, 7:10 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details