दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

कोरोना: चौथे चरण का सीरो सर्वे फिलहाल नहीं, तीसरे चरण के नतीजों का इंतजार

दिल्ली में सितंबर महीने में हुए सर्वे का नतीजा अभी तक नहीं आया है. जिसके कारण फिलहाल चौथे चरण के तहत सेरो सर्वे नहीं होगा. दिल्ली में अभी तक तीन चरणों में सेरो सर्वे कराया गया था. जिसमें दो के नतीजे चौंकाने वाले सामने आए हैं.

Sero survey
सेरो सर्वे

By

Published : Sep 28, 2020, 2:06 PM IST

Updated : Sep 28, 2020, 2:41 PM IST

नई दिल्ली: कोरोना वायरस के संक्रमण का स्तर का पता लगाने के लिए एक अक्टूबर से दिल्ली में चौथे चरण का सीरो सर्वे फिलहाल नहीं होगा. राजधानी में कोरोना संक्रमण किस स्तर तक पहुंच रहा है, ये जानने के लिए सरकार जून, अगस्त और सितंबर महीने में सर्वे करा चुकी है, लेकिन सितंबर महीने में हुए सर्वे का नतीजा अभी तक नहीं आने से फिलहाल चौथे चरण के तहत सर्वे नहीं होगा.

अभी नहीं होगा चौथे चरण का सीरो सर्वे
1 से 5 अक्टूबर तक होंगे सर्वेचौथे चरण के तहत सीरो सर्वे 1 से 5 अक्टूबर के बीच दिल्ली के सभी 11 जिलों में होना था. इस दौरान लगभग 15 से 20 हजार के करीब सैंपल लिए जाने थे. पहले व दूसरे चरण का सेरो सर्वे 27 जून से 6 जुलाई और 1 से 5 अगस्त और 1 से 5 सितंबर के बीच एकत्रित किया गया था. पहले सर्वे में 24 फीसद, दूसरे में 29 फीसद लोगों में एंटीबॉडी मिला था.

तीन चरणों मे पहले हो चुका है सर्वे

सेरो सर्वे अवधि नतीजा
पहला चरण 27 जून से 6 जुलाई 24 फीसद
दूसरा चरण 1 से 5 अगस्त 29 फीसद
तीसरा चरण 1 से 5 सितंबर पेंडिंग
चौथा चरण - -



तीसरी बार के सर्वे में 25 फीसद सैंपल नाबालिग के लिए गए

सीरो सर्वे में 25 फीसद सैंपल नाबालिग यानी 18 साल की उम्र से कम लोगों के लिए जाते हैं. इसके अलावा टीम 50 साल से ऊपर वालों का 25 फ़ीसदी सैंपल लेती है. सबसे अधिक सैंपल 18 से 49 की उम्र के बीच वालों का लिया जाता है. इसमें वो लोग शामिल होते हैं. जिन्होंने कोरोना की कोई जांच पहले नहीं कराई होगी या जिन्हें कभी भी कोरोना के कोई लक्षण नहीं दिखे होंगे. लेकिन तीसरे चरण में हुए सर्वे की जानकारी नहीं आने के चलते अक्टूबर में होने वाले सर्वे पर रोक लगा दी गयी है.


अभी तक हुए सर्वे से लिए जाएंगे अधिक सैंपल

दिल्ली में अभी तक तीन चरणों में सीरो सर्वे कराया गया था. जिनमें दो के नतीजे चौंकाने वाले सामने आए हैं. इस सर्वे में पाया गया कि दिल्ली की एक चौथाई से आदि आबादी को कोरोना संक्रमण हुआ और वे ठीक भी हो गए.

Last Updated : Sep 28, 2020, 2:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details