नई दिल्लीःजवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग और अटल बिहारी वाजपेयी स्कूल ऑफ मैनेजमेंट भवन का शिलान्यास किया. बता दें कि केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने भवन का शिलान्यास ऑनलाइन किया. वहीं इस भवन के निर्माण को 20 माह के अंदर पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है.
इस अवसर पर निशंक ने कहा कि इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट के लिए बनने जा रहे भवन से जेएनयू को काफी लाभ मिलेगा. उन्होंने कहा कि इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट कि शिक्षा एक दूसरे की पूरक बनेगी यह विचार अच्छा है. साथ ही कहा कि इससे युवा वर्ग को उद्यमी और स्वावलंबी बनने की प्रेरणा और प्रशिक्षण दोनों ही मिलेंगे.
इसके अलावा उन्होंने कहा कि यहां से प्रशिक्षित छात्र भविष्य में राष्ट्र और समाज की बुनियादी आवश्यकताओं को पूर्ण करने की दिशा में कार्य करेंगे. वहीं केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि यह भवन नए भारत के निर्माण में अहम योगदान निभाएंगे.