नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर पहली बार पूर्व प्रधानमंत्री व वरिष्ठ कांग्रेस नेता मनमोहन सिंह दिल्ली के राजौरी गार्डन में एक जनसभा को संबोधित करेंगे.
दिल्ली चुनाव 2020: चुनावी संग्राम में होगी मनमोहन सिंह की एंट्री, करेंगे जनसभा को संबोधित - दिल्ली विधानसभा चुनाव
पूर्व प्रधानमंत्री व वरिष्ठ कांग्रेस नेता मनमोहन सिंह दिल्ली के चुनावी संग्राम में पहली बार किसी रैली को संबोधित करेंगे. दिल्ली का चुनाव प्रचार अब अपने चरम पर है क्योंकि अब इसमें कई बड़े नेताओं की एंट्री हो चुकी है.
बता दें कि मनमोहन सिंह दिल्ली के चुनावी संग्राम में पहली बार किसी रैली को संबोधित करेंगे. हालांकि, दिल्ली का चुनाव प्रचार अब अपने चरम पर है क्योंकि अब इसमें कई बड़े नेताओं की एंट्री हो चुकी है. जैसे कि सोमवार को पीएम मोदी ने भी पहली जनसभा को संबोधित किया था.
राहुल-प्रियंका की भी हुई एंट्री
वहीं आज यानि मंगलवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और मनमोहन सिंह की एंट्री होने वाली है. राहुल गांधी और प्रियंका गांधी आज दिल्ली के जंगपुरा और संगम विहार में रैली को संबोधित करेंगे.