नई दिल्ली:हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में मिली सजा को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट में बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका दायर किया है. जस्टिस सिद्धार्थ मृदुल की अध्यक्षता वाली बेंच ने जेल प्रशासन से इस मामले में स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया है. मामले की अगली सुनवाई 16 अगस्त को होगी.
सुनवाई के दौरान कोर्ट ने इस बात को नोट किया कि चौटाला को ट्रायल कोर्ट से मिली सजा को चुनौती देते हुए हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की गई है जो सिंगल बेंच के समक्ष लंबित है. तब चौटाला की ओर से पेश वकील ने सुनवाई स्थगित करने की मांग की. उसके बाद कोर्ट ने इस मामले में जेल प्रशासन से स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया. याचिका में कहा गया है कि ट्रायल कोर्ट ने चार साल की कैद की सजा सुनाई है जबकि वो इससे ज्यादा की सजा काट चुके हैं. याचिका में कहा गया है कि प्रशासन खुद स्वीकार कर चुका है कि चौटाला ने पांच साल छह महीने और 14 दिनों की जेल की सजा पूरी की है, ऐसे में उन्हें जेल में रखना अवैध है. याचिका में चौटाला को जेल से रिहा करने की मांग की गई है.