नई दिल्ली: एयरपोर्ट पर तैनात कस्टम विभाग की टीम ने विदेशी करेंसी को अवैध तरीके से देश के बाहर ले जा रहे तीन यात्रियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से दर्जन भर देशों की करेंसी बरामद की गई है. इनकी कीमत 2.30 करोड़ से ज्यादा बताई गई है. कस्टम का मानना है कि इस गैंग में कई लोग शामिल हैं. उन्हें लेकर कस्टम की टीम पूछताछ कर रही है.
IGI एयरपोर्ट से पकड़ी गई 2.30 करोड़ की विदेशी करेंसी, तीन अरेस्ट - Caught
कस्टम विभाग के अतिरिक्त आयुक्त अमनदीप सिंह के अनुसार इस बाबत कस्टम एक्ट की धारा 110 के तहत विदेशी करेंसी को कस्टम ने जब्त कर लिया है. इसकी कीमत 2 करोड़ 30 लाख से ज्यादा है.
कस्टम के अतिरिक्त आयुक्त अमनदीप सिंह के अनुसार विदेशी करेंसी की तस्करी को लेकर कस्टम विभाग की कई टीमें एयरपोर्ट पर काम कर रही थी. इस दौरान उनकी एक टीम आईजीआई टी-3 पर आने जाने वाले यात्रियों पर नजर रख रही थी. तभी उन्हें सूचना मिली कि एयर इंडिया की फ्लाइट से तीन लोग बैंकॉक जाएंगे. इनके बैग में बड़ी मात्रा में विदेशी करेंसी होगी. जिसे अवैध तरीके से वह भारत से बैंकॉक ले जा रहे हैं. इनके बारे में कुछ अन्य सुराग भी कस्टम विभाग को मिले.
तलाशी अभियान के दौरान पकड़े गए तस्कर
इस जानकारी पर कस्टम विभाग की टीम ने इन तस्करों की तलाश शुरू की. कुछ ही देर बाद उन्हें तीन युवक मिल गए जो बैंकॉक जा रहे थे. इनके पास मौजूद बैग को कस्टम ने पकड़ लिया और उन्हें तलाशी के लिए अपने साथ ले गई. तलाशी में उनके पास से 85,800 अमेरिकी डॉलर, 34,100 ऑस्ट्रेलियन डॉलर, 55,105 पाउंड, 62,710 यूरो, 36,050 न्यूजीलैंड के डॉलर, 17,000 हांगकांग के डॉलर, 1,40,000 दिरहम एवं अन्य देशों की करेंसी इस बैग से बरामद हुई.
2.30 करोड़ की करेंसी के साथ तीनों गिरफ्तार
कस्टम विभाग के अतिरिक्त आयुक्त अमनदीप सिंह के अनुसार इस बाबत कस्टम एक्ट की धारा 110 के तहत विदेशी करेंसी को कस्टम ने जप्त कर लिया है. इसकी कीमत 2 करोड़ 30 लाख से ज्यादा है. इस मामले में यह बैग लेकर बैंकॉक जा रहे तीनों यात्रियों को कस्टम ने गिरफ्तार कर लिया है. उनसे पूछताछ कर विदेशी करेंसी की तस्करी के रैकेट को लेकर पूछताछ की जा रही है.