नई दिल्ली: दिल्ली के 1700 से अधिक निजी स्कूलों में ईडब्ल्यूएस डीजी कैटेगरी के तहत अपने बच्चों का दाखिला कराने के लिए जिन अभिभावक ने आवेदन किया था.वह अब दाखिला के लिए तैयार हो जाए और समय रहते बच्चों के दस्तावेज तैयार कर लें. दरअसल नर्सरी दाखिला कार्यक्रम अनुसार, 25 फीसदी आरक्षित सीटों पर आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद पहली लिस्ट 14 मार्च को जारी की जाएगी. इस लिस्ट में जिन चयनित छात्रों के नाम होंगे उनका दाखिला पक्का हो जाएगा. वहीं, अगर दस्तावेज नहीं दिए गए तो दाखिला पाने में दिक्कत हो सकती है.
पिछले साल की तुलना में इस साल आए ज्यादा आवेदन: शिक्षा विभाग के एक अधिकारी ने बताया है कि 6 मार्च तक शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए प्रवेश स्तर की कक्षाओं में दिल्ली के निजी गैर-मान्यता प्राप्त स्कूल में ईडब्ल्यूएस/डीजी और सीडब्ल्यूएसएन श्रेणी के तहत आवेदन लिए गए हैं. वहीं, अब आवेदन प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है और 14 मार्च को पहली लिस्ट जारी की जाएगी. उन्होंने बताया कि मंगलवार को सुबह 11 बजे पहला कम्प्यूटरीकृत ड्रा निकाला जाएगा. साथ ही कहा कि दिल्ली की 25 फीसदी आरक्षित सीटों पर गत माह से आवेदन प्रक्रिया शुरू हुई थी, जो 6 मार्च तक चली है. आंकड़ों की बात की जाए तो करीब सवा दो लाख आवेदन मिले हैं. गत वर्ष की तुलना में इस साल अधिक संख्या में आवेदन प्राप्त हुए हैं. दाखिला से निजी स्कूल मना नहीं कर सकते हैं