नई दिल्ली: कमला मार्केट स्थित जीबी रोड के कोठे पर शनिवार दोपहर अचानक आग लग गई. आग लगते ही वहां मौजूद महिलाओं को तुरंत बाहर निकाल लिया गया. मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने इस आग को कुछ ही देर में बुझा लिया. इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है.
दर्जनभर से ज्यादा महिलाओं की बची जान
जानकारी के मुताबिक दोपहर दो बजे श्रद्धानंद मार्ग स्थित कोठा नंबर 49-50 पर आग लगने की कॉल आई थी. घटना जानकारी मिलते ही लोकल पुलिस मौके पर पहुंची. कुछ ही देर में दमकल विभाग की तीन गाड़ियां भी घटनास्थल पर पहुंच गईं और आग पर काबू पाया गया. दमकल के पहुंचने से पहले वहां मौजूद महिलाओं को सकुशल बाहर निकाल लिया गया था. दमकल विभाग की टीम ने लगभग आधे घंटे में आग पर काबू पा लिया. लेकिन इसके बावजूद दमकल टीम को आग को ठंडा करने में आधा घंटा लगा.