दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Fire Caught In Factory: कपड़े पर पेंटिंग करने वाली फैक्ट्री में लगी आग, 10 लोगों का किया गया रेस्क्यू - Etv bharat delhi

नोएडा के थाना फ़ेस 1 अंतर्गत आने वाले सेक्टर 10 स्थित कपड़े पर पेंटिंग करने वाली कंपनी में गुरुवार सुबह आग लगने का मामला सामने आया है. गनीमत रही कि घटना में जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 23, 2023, 10:18 AM IST

Updated : Mar 23, 2023, 10:37 AM IST

फैक्ट्री में लगी आग

नई दिल्ली/ नोएडा:गुरुवार की सुबह नोएडा के थाना फ़ेस 1 स्थित सेक्टर 10 में एक कंपनी में अचानक आग लग गई. जिससे अफरा-तफरी मच गई. बता दें कि जब आग लगी तब कंपनी के अंदर करीब दर्जन भर लोग मौजूद थे. घटना की सूचना लोगों द्वारा दमकल विभाग को दी गई, सूचना मिलने के बाद दमकल की 4 गाड़ियां पहुंची और काफी कोशिश के बाद आग पर काबू पाया.

10 लोगों का किया गया रेस्क्यू:कंपनी के अंदर फंसे सभी 10 कर्मचारियों का फायर कर्मियों द्वारा रेस्क्यू किया गया. बताया जा रहा है कि घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है. आग बुझाने में दमकल विभाग को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा. हालांकि आग किन कारणों से लगी, इसकी अभी तक जानकारी नहीं मिली है. क्षेत्र में आग लगने का ये पहला मामला नहीं है. ऐसे कई मामले हर रोज आते रहते हैं.
ये भी पढ़ें:Terror Funding Case: अदालत ने पत्रकार इरफान मेहराज व परवेज को 10 दिन की एनआईए हिरासत में भेजा

चीफ फायर अधिकारी प्रदीप चौबे ने बताया कि कपड़े पर पेंटिंग करने वाली कंपनी में गुरुवार सुबह आग लगने की सूचना मिली. जिसके बाद मौके पर दमकल कर्मी पहुंचे और हाइड्रोलिक मशीन की मदद से कंपनी के अंदर फंसे सभी कर्मचारियों को सकुशल बाहर निकाला गया. उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया कंपनी में आग शार्ट सर्किट से लगना प्रतीत हो रहा है, लेकिन मामले की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें:ग्लोबल वार्मिंग के चलते सिंधु, गंगा, ब्रह्मपुत्र नदियों का जल प्रवाह कम हो सकता है: संरा

Last Updated : Mar 23, 2023, 10:37 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details