नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के शाहबाद डेयरी इलाके में उस वक्त अफरातफरी मच गई, जब इलाके के पास बनी हुई झुग्गियों में अचानक आग लग गई. शुरुआती दौर में आग एक झुग्गी में लगी थी और देखते ही देखते करीब पच्चीस से तीस झुग्गियों को आग ने अपनी चपेट में ले लिया. झुग्गियों में लगी आग में एक बच्चा सहित कुछ लोगों के फंसे होने की भी आशंका जताई जा रही हैं.
शाहबाद डेयरी की झुग्गियों में लगी भीषण आग यहां रह रहे लोग को अपना सामान तक निकालने का मौका नहीं मिला, अभी भी दमकल कर्मी लगातार आग बुझाने की कोशिश कर रहे हैं. बताया जा रहा है करीब 3:30 से 4 बजे के आसपास यह हादसा हुआ .
दमकल की 12 गाड़ियां आग बुझाने में जुटी
दमकल की 12 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग को बुझाने की कोशिश की जा रही है. लेकिन पच्चीस से तीस झुग्गियों में आग होने की वजह से आग पर काबू पाने में दिक्कत आ रही है. बता दें कि आग इतनी भीषण है कि उसमें कुछ लोगों के फंसे होने की भी आशंका है. लोगों को अपना सामान तक बाहर निकालने का मौका नहीं मिला और यहां रह रहे गरीब लोगों के सिर से उनका आशियाना उजड़ गया.
फिलहाल अभी आग लगने के कारणों का कुछ पुख्ता तौर पर पता नहीं चला है. बताया जा रहा है कि इसमें एक बच्चा सहित कुछ लोग फंसे हो सकते हैं. आग बुझाने की कोशिशें लगातार जारी है, जिसके बाद ही कुछ साफ हो पाएगा कि ये नुकसान कितने का हुआ है.