नई दिल्ली:उत्तरी दिल्ली के सबसे तंग और भीड़-भाड़ वाले डिप्टी गंज बरतन मार्केट की एक दुकान में आग लग गई. घटना बीती रात करीब 10:40 की बताई जा रही है. घटना से अफरातफरी फैल गई. दुकान से आग की लपटें उठता देख आसपास के दुकानदारों ने तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी. फायर ब्रिगेड की 23 गाड़ियों ने करीब 4 घंटेभर की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. वहीं, आग में लाखों का सामान जलकर खाक हो गया.
गनीमत यह रही कि किसी की जान को नुकसान नहीं पहुंचा. बताया जा रहा है कि आग पटाखे की वजह से लगी है. दिल्ली में पटाखों पर प्रतिबंध के बावजूद भी लोगो ने जमकर पटाखे फोड़े. इसकी एक चिंगारी छीटक कर बर्तन के गोदाम में चली गई, जिससे अचानक आग लग गई. आग इतनी भयानक थी कि इसे दूर से ही देखा जा सकता था. वहीं, सदर बाजार का यह इलाका काफी तंग और भीड़-भाड़ वाला है, यहां पर बिजली के तारों का जाल बना हुआ है. जिस वजह से दमकल को गाड़ियों को घटनास्थल तक पहुंने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.