नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में जैसे-जैसे गर्मी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है, उसी प्रकार से दिल्ली में आग लगने की घटनाएं भी हर रोज सामने आ रही हैं. ताजा मामला राजधानी दिल्ली के सदर बाजार के शीशमहल गली का बताया जा रहा है, जहां एक मकान की छत पर पड़े प्लास्टिक के तिरपाल में अचानक से आग लग गई, जिसके बाद स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया. धुएं के गुब्बार को देखने के बाद स्थानीय लोग मकान की तरफ दौड़े और आग को बुझाना शुरू कर दिया. वहीं आग लगने की जानकारी स्थानीय लोगों ने दमकल विभाग की टीम को दी, जिसके बाद मौके पर दमकल विभाग की 5 से 6 गाड़ियां पहुंच गई और आग बुझाना शुरू कर दिया.
शुरुआती जांच में बताया जा रहा है कि घर की छत के ऊपर प्लास्टिक के कुछ तिरपाल और सामान पड़ा था. उनमें आग लगी है. हालांकि, अभी तक घटना के बारे में कोई अहम जानकारी नहीं मिल पाई है. शुरुआती जांच में यह भी पता चला है कि आग काफी भयानक लगी थी और आसपास रह रहे लोगों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की, जिसके बाद स्थानीय लोगों और दमकल विभाग की मदद से आग पर काबू पा लिया गया है. हालांकि, इस पूरे मामले में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. दमकल विभाग की तरफ से अभी भी कूलिंग का काम चल रहा है. आग किन कारणों से लगी है इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है. वहीं बताया जा रहा है कि पास में ही एक सिलेंडर भी रखा था अगर वह सिलेंडर फट जाता तो एक बड़ा हादसा हो सकता था.
शीश महल इलाके में छत पर पड़े तिरपाल में लगी आग, फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू
सदर बाजार के शीशमहल गली में सोमवार को छत पर पड़े तिरपाल में आग लग गई. वहीं आग की घटना का पता चलते ही दमकल विभाग को इसकी जानकारी दी गई, जिसके बाद दमकल की 5-6 गाड़ियां पहुंच गई. फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है. इस पूरे मामले में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है.
वहीं, स्थानीय निवासी इकबाल अंसारी ने बताया कि जैसे ही आग की सूचना हम लोगों को मिली आसपास के निवासी घर की तरफ भागे. कड़ी मशक्कत के बाद आग को बुझाया गया. इसी दौरान फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंच गई. हमने देखा कि सिलेंडर आग में जल रहा था, लेकिन सिलेंडर फटा नहीं. अगर गैस सिलेंडर फट जाता तो यहां पर एक बड़ा हादसा हो जाता.
वहीं, फायर ऑफिसर सुमित कुमार ने बताया कि जैसे ही हमें सूचना मिली तुरंत दमकल विभाग की टीम यहां पहुंची. दमकल की 5 से 6 गाड़ियां यहां पर मौजूद हैं और आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है अभी कूलिंग का काम जारी है. अभी किसी बड़े नुकसान के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है.
इसे भी पढ़ें:Delhi Mayor Election : शैली ओबेरॉय फिर होंगी AAP की मेयर उम्मीदवार, दाखिल किया नामांकन