नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा के सेक्टर 10 में अंधेरे में टार्च की रोशनियों के सहारे फायर सर्विस कर्मियों ने रस्सी के सहारे 50 फीट गड्ढे में उतर कर युवक का रेस्क्यू किया है. जानकारी के अनुसार युवक जिसका नाम सिद्धार्थ श्रीवास्तव है, वह कंपनी से देर रात ड्यूटी करके अपने घर लौट रहा था, तभी अचानक वेब सिटी के पीछे रोड के साथ बने लगभग 50 फीट गड्ढे में गिर गया. घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली 24 पुलिस और फायर विभाग की टीम मौके पर पहुंची और सिद्धार्थ को रेस्क्यू कर सकुशल बाहर निकाल लिया. फायर बिग्रेड की मदद से गड्ढे से निकाले गए युवक का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोगों द्वारा फायर कर्मियों की काफी प्रशंसा की जा रही है.
अंधेरे में टॉर्च की रोशनियों में रस्सी की सहायता से सिद्धार्थ श्रीवास्तव को बाहर निकालने में फायर सर्विस कर्मियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. चीफ फायर ऑफिसर प्रदीप कुमार ने बताया कि देर रात 1:35 पर उन्हें सूचना मिली कि एक व्यक्ति 50 फीट गहरे गड्ढे में गिर गया है. सूचना पाकर तुरंत फायर सर्विस की टीम मौके पर पहुंची.