नई दिल्ली: कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के चलते सभी शैक्षणिक संस्थान बंद हैं, लेकिन कुछ छात्र किन्ही कारणों की वजह से अभी भी हॉस्टल में रुके हुए हैं. वहीं जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में देर रात दो छात्र गुटों के बीच झड़प हुई है. जिसमें विवेक नाम के एक छात्र को चोट लगी है. इस पूरे मामले को लेकर उन्होंने दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी है.
घायल छात्र विवेक ऑल इंडिया स्टूडेंट एसोसिएशन (आइसा) का कार्यकर्ता है. उन्होंने इस पूरे घटना के लिए एबीवीपी के कार्यकर्ताओं को जिम्मेदार ठहराया है. कहा कि एबीवीपी के 16 कार्यकर्ताओं ने उनके ऊपर हॉस्टल के कमरे में घुसकर देर रात जानलेवा हमला किया है. तो उधर एबीवीपी उनके सभी आरोपों को सिरे से खारिज और आरोप को बेबुनियाद बताया है.
घटना की पुलिस में शिकायत की
वहीं छात्र विवेक का कहना है कि देर रात उनके हॉस्टल में कुछ छात्र आए. जिन्होंने उनके साथ मारपीट की है. उन्होंने कहा देर रात उनके हॉस्टल में करीब 16 लोग घुस आए और ये कहकर मारपीट करने लगे कि उनकी शिकायत की गई है. वहीं उन्होंने दावा किया कि वो सभी 16 लोग एबीवीपी के कार्यकर्ता हैं. जिनमें से कुछ लोगों के नाम पुलिस कंप्लेंट में भी लिखा है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि या पूरी घटना सुनियोजित थी.
छात्र ने घटना के लिए प्रशासन पर लगाए आरोप
बता दें कि छात्र विवेक माही मांडवी हॉस्टल में रहते हैं. उन्होंने कहा कि देर रात जब उनके साथ ये घटना घटी, तो उन्होंने अपने दोस्तों को तुरंत सूचित किया. उन्होंने कहा कि कैंपस में जो भी कुछ हो रहा है. उसमें बिना प्रशासन के मिलीभगत के कुछ भी नहीं हो सकता है. साथ ही कहा कि इस तरीके से वारदात को अंजाम देने के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन कुछ ऐसे छात्रों को शह दे रहा है.