दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Adipurush Release: दिल्ली में फिल्म आदिपुरुष रिलीज, पहले दर्शक बने हनुमान जी

फिल्म आदिपुरुष सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है और फिल्म के प्रति दर्शकों की प्रतिक्रिया भी आनी शुरू हो गई है. इन सबके बीच एक चीज जो सबको आकर्षित कर रही है, वह है थिएटर्स में हनुमान जी के लिए रिजर्व की गई सीट, जिससे हनुमान जी पहले दर्शक बने.

Adipurush public opinion
Adipurush public opinion

By

Published : Jun 16, 2023, 4:52 PM IST

Updated : Jun 16, 2023, 6:10 PM IST

फिल्म को लेकर लोगों ने दी प्रतिक्रिया

नई दिल्ली:काफी लंबे इंतजार के बाद आखिरकार प्रभास और कृति सेनन स्टारर फिल्म आदिपुरुष सिनेमाघरों में शुक्रवार को रिलीज हो ही गई. फिल्म का टीजर रिलीज होने के साथ ही कभी इसके पात्रों के लुक की, तो कभी वीएफएक्स की जमकर चर्चा हुई, जिस पर मेकर्स ने दोबारा काम किया. खास बात यह भी रही की मूवी थिएटर्स में एक सीट भगवान राम के परम भक्त हनुमान जी के नाम पर रिजर्व की गई है, जिसकी हर ओर चर्चा है. मेकर्स के इस प्रयास के चलते हनुमान जी फिल्म के पहले दर्शक बन गए हैं और उनके लिए रिजर्व की गई सीट की कई फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

फिल्म को लेकर लोगों में अलग ही दीवानगी देखने को मिल रही है. इसलिए दर्शकों से बात कर लोगों की प्रतिक्रिया जानने की कोशिश की. इस दौरान साधू की वेशभूषा में फिल्म का फर्स्ट डे-फर्स्ट शो देखकर आए अभिनव अरोड़ा ने बताया कि यह मात्र फिल्म नहीं. बल्कि रामकथा है. इससे आज के लोगों को रामायण के बारे में बहुत सारी जानकारी मिलेगी. उन्होंने यह फिल्म सभी से देखने की अपील की और जय श्रीराम के नारे भी लगाए.

कुछ लोगों ने निगेटिव रिव्यू भी दिए

यह भी पढ़ें-Adipurush : 'आदिपुरुष' को फ्लॉप बताने पर भड़के प्रभास के फैंस, नेगेटिव रिव्यू दिया तो कर दी युवक की धुनाई, देखें वीडियो

वहीं एक अन्य दर्शक मन्नत अरोड़ा ने बताया कि फिल्म काफी अच्छी थी और सारे पात्र बहुत अच्छे से पर्दे पर उतारे गए हैं. साथ ही फिल्म में ऐसा कुछ भी नहीं है, जिसका विरोध किया जाए. हमलोगों ने पूरे परिवार के साथ इस फिल्म को देखा है.

रामायण पर आधारित कम ही फिल्म बनती है और इसलिए भी ये फिल्म खास है. इस फिल्म को मैं 10 में से 10 देना चाहूंगी.- ज्योति अरोड़ा, दर्शक

हालांकि कुछ दर्शकों ने फिल्म के वीएफएक्स और हनुमानजी के डॉयलॉग्स को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों से इसे बॉयकॉट करने की भी अपील की है. लोगों का कहना है कि इस फिल्म से अच्छा वीएफएक्स पिछले साल फिल्म ब्रह्मास्त्र और साल 2010 में आई साइंस फिक्शन फिल्म रा-वन का था.

बता दें कि फिल्म आदिपुरुष में प्रभास, क्रीति सेनन और सैफ अली खान जैसे सितारे मुख्य भूमिका में हैं. करीब 500 करोड़ के बजट से बनी इस फिल्म का स्क्रीनटाइम 179 मिनट है. इस फिल्म का निर्देशन ओम राउत ने किया है और संगीत संचित बलहारा और अंकित बलहारा ने दिया है. फिल्म को हिंदी और तेलुगू भाषा में रिलीज किया गया है.

यह भी पढ़ें-Adipurush : 'जय श्री राम के नाम पर धोखा दे दिया', लोगों को पसंद नहीं आ रही 'आदिपुरुष', जानें क्यों?

Last Updated : Jun 16, 2023, 6:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details