दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नोएडा में लेनदेन को लेकर दो पक्षों में मारपीट, 6 घायल, 15 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज - noida crime news

Crime in Noida: नोएडा में पुलिस प्रशासन की काफी कोशिशों के बाद भी अपराध पर लगाम नहीं लग रहा है. मंगलवार को दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में मारपीट की घटना में एक महिला सहित सात लोग घायल हो गए. पुलिस ने दोनों पक्ष के नामजद और कई अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है.

नोएडा में लेनदेन को लेकर दो पक्षों में मारपीट
नोएडा में लेनदेन को लेकर दो पक्षों में मारपीट

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 16, 2024, 10:31 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में मंगलवार को मारपीट की घटना हुई. पहली घटना में मकान की दीवार तोड़ने का विरोध करने पर विधवा महिला के साथ मारपीट की गई. इस मामले में चचिया ससुर समेत कुल 11 लोगों के खिलाफ सेक्टर-126 थाने में केस दर्ज हुआ है, जिसमें चार नामजद है. वहीं, दूसरी घटना छलेरा गांव में पैसे के लेनदेन को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट में छह लोग घायल हो गए. दोनों पक्ष ने मामले की शिकायत सेक्टर-39 पुलिस से की है.

लेनदेन को लेकर हुई मारपीट में छह घायल:छलेरा गांव निवासी आकाश ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि बीते दिनों वह अपना पैसे लेने के लिए गया था. वहां पर शराब के नशे में धुत होकर कार्तिक, नोएन उसके दो बेटे व 6 अज्ञात लोगों ने उसके साथ मारपीट की. आकाश के साथ ही उसके परिवार के अन्य सदस्यों को भी आरोपियों ने सरिया, बैट और ईंट से पीटा. वहीं, दूसरे पक्ष की ने बताया कि पोशन, आकाश, पोशन की बहन, पोशन की मां व पोशन के जीजा ने उसके और उसके पति के साथ मारपीट की है. पुलिस ने दोनों पक्ष के 15 नामजद और कई अज्ञात के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. दोनों पक्ष एक दूसरे से परिचित है.

विधवा से मारपीट करने में 11 पर केस दर्ज:पुलिस को दी शिकायत में पीड़ता ने बताया कि वह वर्तमान में सेक्टर-131 स्थित गढ़ी शाहपुर गांव में रहती है. पति का एक साल पहले कैंसर से निधन हो चुका है. आरोप है कि सोमवार को दोपहर सवा दो बजे उसकी चचिया सास, चचिया ससुर, उनकी बेटी, बेटा, तीन मजदूर समेत अन्य लोग मकान की दीवार तोड़ने लगे. इसका विरोध किया तो सभी उसके साथ गाली गलौज और मारपीट करने लगे. महिला का शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए. इसके बाद आरोपी महिला को जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए. सोमवार को घटना का दो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें आरोपी महिला को पीटते हुए दिखे थे.

दसवीं के छात्र पर किशोरी के साथ दुष्कर्म का आरोप:सेक्टर-110 निवासी एक महिला ने मंगलवार शाम डॉयल-112 पर उसकी नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म होने की सूचना दी. आरोप दसवीं कक्षा में पढ़ने वाले किशोर पर लगाया. सूचना मिलते ही एसीपी और थाना प्रभारी समेत अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच गए. हालांकि, पुलिस का दावा है कि किशोरी के साथ दुष्कर्म नहीं हुआ है. पुलिस का कहना है कि आवश्यकता पड़ने पर पीड़िता का मेडिकल कराया जाएगा, जो भी सच्चाई निकलकर सामने आएगी, उसके आधार पर अग्रिम विधि कार्रवाई की जाएगी.

कर्मचारियों को भेजा ठगी का मैसेज:साइबर अपराधियों ने सेक्टर 59 स्थित एक बीमा कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर की व्हाट्सऐप पर डीपी लगाकर कंपनी के कर्मचारियों के पास ठगी के मैसेज भेजे रहे हैं. मामले की जानकारी होने के बाद कंपनी के अधिकृत अधिकारी ने सेक्टर 58 थाने में इसको लेकर मुकदमा दर्ज कराया है. आरोपी जिस नंबर से कंपनी के कर्मचारियों के पास ठगी के मैसेज भेज रहा है, उसको ट्रेस करने के लिए साइबर सेल में भेजा गया है. साथ ही मैनुअल जांच की जा रही है, जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी कर मामले का खुलासा किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details