डिलीवरी बॉय के साथ मारपीट नई दिल्ली/नोएडा :ग्रेटर नोएडा में सिक्योरिटी गार्ड और डिलीवरी बॉय के बीच मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो बिसरख थाना क्षेत्र की हवेलिया वैलेनोवा पार्क सोसायटी का बताया जा रहा है, जहां पर डिलीवरी ब्वॉय बिना अनुमति के सोसायटी के अंदर जा रहा था, लेकिन वहां मौजूद सिक्योरिटी गार्ड ने उसको रोक लिया. इसी बात पर दोनों के बीच कहासुनी हो गई और कहासुनी मारपीट में बदल गई.
माईगेट एप के अप्रूवल को लेकर हुआ विवाद:दरअसल, सोसायटी में जाने के लिए माईगेट एप बनाया गया है. जिसमें अप्रूवल लेने के बाद लोगों को सोसायटी अंदर भेजा जाता है, लेकिन डिलीवरी ब्वॉय बिना अप्रूवल के ही अंदर जाने की बात करने लगा, जबकि सिक्योरिटी गार्ड ने बिना अप्रूवल के सोसायटी के अंदर जाने से सख्त मना कर दिया. इस बात को लेकर दोनों में कहासुनी हुई.
लोगों ने दोनों पक्षों में कराया समझौता:डिलीवरी बॉय और सिक्योरिटी गार्ड के बीच मारपीट को देखते हुए वहां काफी लोग जमा हो गए. जिसके बाद लोगों ने दोनों को मारपीट करने से रोका और फिर मौके पर ही दोनों का समझौता करा दिया. इसके बाद दोनों में से किसी ने भी कोई कार्रवाई न चाहते हुए. वहीं पर समझौता कर अपने-अपने काम पर चले गए. पुलिस की तरफ से दी गई जानकारी में बताया गया कि सोसायटी में बिना परमिशन के अंदर जाने को लेकर गार्ड और डिलीवरी ब्वॉय के बीच मारपीट हो गई थी. इस मामले में किसी भी पक्ष की तरफ से कोई शिकायत नहीं दी गई है. सोसायटी के मौजूद लोगों की उपस्थिति में ही दोनों के विवाद का निस्तारण हो गया है.
ये भी पढ़ें :Sachin Pilot Protest : 5 घंटे बाद पायलट का मौन अनशन खत्म, बोले- करप्शन पर लड़ाई जारी रहेगी...अब दिल्ली रवाना