नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली के हौज खास थाना क्षेत्र के गौतम नगर इलाके में देर रात एम्स के डॉक्टर और एक पराठे की दुकान चलाने वाले दुकानदार के बीच मारपीट का मामला सामने आया है. इस मामले में पुलिस का कहना है कि देर रात डॉक्टर और दुकानदार ने मिलकर शराब पी, इस दौरान दोनों के बीच में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई.
डॉक्टर सतीश का कहना है कि जब वह दुकान पर पराठा लेने गए थे, तब दुकानदार ने उनके साथ बुरा बर्ताव किया और कहा कि तुम लोग कोरोना बीमारी फैलाते हो. तुम लोगों के अंदर बीमारी है. इसलिए तुम लोग हम से दूर रहो, लेकिन जब उन्होंने इस बात विरोध किया तो 20-25 लोगों के साथ मिलकर उसकी पिटाई कर दी.
सीसीटीवी कह रही अलग कहानी
इस मामले में दुकान में लगी सीसीटीवी एक और कहानी बयां कर रही है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि 3 डॉक्टर और दुकानदार बैठे हुए हैं. बात हो रही है, इसी बीच डॉक्टर की तरफ से हाथपाई शुरू हो जा रही है. फिर दुकानदार भी झपट पड़ता है. इसके बाद डॉक्टर दुकानदार की जमकर पिटाई करते हैं. वीडियो में एक और युवक दिखाई दे रहा है जो दुकानदार का बेटा है. जब युवक पहुंचता है तो बीच-बचाव करता है.