नई दिल्ली:अर्थव्यवस्था को तबाह कर रही तस्करी एवं जालसाजी के खिलाफ फिक्की कास्केड ने शनिवार को #BeACASCADER अभियान लॉन्च की. इस अभियान के तहत लोगों को जोड़ने और अवैध कारोबार के खतरनाक दुष्प्रभावों को लेकर जागरूकता के लिए एक ऑटो रैली आयोजित की गई. इस पहल में 250 से ज्यादा ऑटो रिक्शा चालक जुड़े, जिन्होंने फिक्की हाउस से तानसेन मार्ग तक रैली निकाली.
फिक्की कास्केड के चेयरमैन अनिल राजपूत ने कहा है कि अवैध कारोबार निजी तौर पर उद्योगों को बहुत नुकसान पहुंचाता है. साथ ही इससे रोजगार सृजन एवं आर्थिक विकास पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ता है. अवैध कारोबार सरकार के लिए भी दोहरी चुनौती खड़ी करता है. इससे न केवल वैध तरीके से मिलने वाला कर राजस्व कम होता है, बल्कि इसके कारण प्रवर्तन एवं जन स्वास्थ्य की गतिविधियों पर अतिरिक्त खर्च भी करना पड़ता है.
अनिल राजपूत ने आगे कहा, 'वर्तमान समय में तस्करी एवं जालसाजी के खिलाफ अभियान को गति देने और इसके दुष्प्रभावों को सामने लाने की आवश्यकता है. ऑटो रैली ने भारतीय नागरिकों को सक्रियता से इस पहल से जुड़ने का अवसर दिया और उन्हें अवैध कारोबार से जुड़ी चुनौतियों व दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक भी किया. ऑटो रैली को पूरी सावधानी के साथ आयोजित किया गया. यह रैली तानसेन मार्ग, मंडी हाउस, बाराखंभा रोड, आउटर सर्किल कनॉट प्लेस, जनपथ, टॉल्स्टॉय मार्ग और बाराखंभा रोड से होते हुए फिक्की हाउस पर समाप्त हुई.