नई दिल्ली: देशभर में स्वतंत्रता दिवस की तैयारियां जोर शोर से चल रही है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 'मेरी माटी मेरा देश' की घोषणा के बाद लोगों में और उत्साह बढ़ गया है. वहीं, राजधानी दिल्ली में कई संस्था व संगठनों के द्वारा तिरंगा मार्च निकाली जा रही है. इसी कड़ी में गुरुवार को फेडरेशन ऑफ सदर बाजार ट्रेडर्स एसोसिएशन की ओर से राष्ट्र की एकता और अखंडता के लिए तिरंगा मार्च निकाली गई. यह मार्च शहीद क्रांतिकारियों को नमन कर के कुतुब रोड चौक से 12 टूटी चौक पर जाकर खत्म हुआ.
Independence Day 2023: राष्ट्रीय एकता और अखंडता के लिए FESTA ने निकाली तिरंगा मार्च
राजधानी दिल्ली में राष्ट्रीय एकता और अखंडता के लिए FESTA ने तिरंगा मार्च का आयोजन किया. इसमें व्यापारियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. यह मार्च कुतुब रोड चौक से 12 टूटी चौक तक निकाली गई.
फेडरेशन के चेयरमैन परमजीत सिंह पम्मा ने बताया सभी लोग हाथों में तिरंगा व मिट्टी के साथ-साथ क्रांतिकारियों की तस्वीर लेकर चल रहे थे. इस दौरान भारत माता की जय, इंकलाब जिंदाबाद के साथ-साथ देशभक्ति गीत गाते हुए तिरंगा यात्रा निकाला जा रहा था. उन्होंने बताया कि पूरे बाजार को तिरंगों से सजाया गया. जगह-जगह लोगों ने तिरंगा यात्रा का जोर-शोर से स्वागत किया. वहीं व्यापारियों ने फूलों की बरसा की और इसमें बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया.
इस अवसर पर पवन कुमार व सतपाल सिंह मंगा ने बताया कि सदर बाजार आपसी भाईचारे की मिसाल है जिसमें सभी धर्मों के लोग मिल जुलकर देश की एकता और अखंडता बनाने का कार्य करते हैं. सभी धर्मों के लोग उसमें बढ़-चढ़कर शामिल होते हैं इसमें भारत की एक सुंदर तस्वीर नजर आती है. इस तिरंगा यात्रा में फेडरेशन के अध्यक्ष राकेश यादव, संयोजक पवन कुमार, वाइस चेयरमैन पवन खंडेलवाल, राज सपरा, महासचिव सतपाल सिंह मंगा, कमल कुमार, रजिंदर शर्मा, सुधीर जैन, चौधरी योगेंद्र सिंह, सुरेंद्र महिंदर, सुरेंद्र भारती, राजकुमार गुप्ता समेत कई व्यापारी उपस्थित थे.