नई दिल्ली:दिल्ली की रहने वाली श्रेया पूंजा ने हाल ही में फेमिना मिस इंडिया 2023 की फर्स्ट रनर-अप का ताज पहना था. उनका आज नई दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर गर्मजोशी से स्वागत किया गया. गौरतलब है कि फेमिना मिस इंडिया सौंदर्य प्रतियोगिता का समापन इम्फाल, मणिपुर में हुआ. श्रेया का पूरा परिवार उनकी मां भारती पूंजा, पिता संजय पूंजा, तमाम रिश्तेदार, मित्र और पड़ोसी ब्यूटी क्वीन की अगवानी के लिए एयरपोर्ट पर जा पहुंचे.
शुक्रवार शाम को श्रेया के मालवीय नगर स्थित घर में स्वागत की योजना है. श्रेया का पूरा हफ्ता व्यस्तताओं से भरा है और इस दौरान वह विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगी. श्रेया ने अपने गृहनगर दिल्ली पहुंचने पर गर्मजोशी भरे स्वागत के लिए अपने माता-पिता और समर्थकों का आभार व्यक्त किया.
श्रेया ने कहा कि इस बार घर लौटना मेरे लिए बहुत ही इमोशनल रहा. मेरे अपनों और प्रियजनों के मुझ पर बरसाए गए प्यार से मैं अभिभूत हूं. इसी हौसले ने मुझे यहां तक पहुंचाया है. मैं विशेष रूप से अपने माता-पिता को धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने मुझ पर विश्वास किया. मेरे माता-पिता का मेरी क्षमताओं में भरोसा ही वह वजह है, जिसके चलते मैं सौंदर्य प्रतियोगिता में इतना अच्छा प्रदर्शन कर सकी.