नई दिल्ली/नोएडा:दिल्ली से सटे नोएडा में जालसाज पिता-पुत्र ने कारोबार में साझेदार बनकर तीन व्यक्तियों के करोड़ों रुपए हड़प लिए. पार्टनरशिप डीड न किए जाने पर पीड़ितों ने जब आरोपियों से अपने पैसे मांगे तो उन्हें जान से मारने की धमकी दी. पीड़ित ने मामले की शिकायत फेज वन पुलिस से की. पुलिस जल्द ही इस मामले में आरोपियों से पूछताछ करेगी. केस न्यायालय के आदेश पर दर्ज हुआ है.
पुलिस को दी शिकायत में सेक्टर चार निवासी प्रखर गुप्ता ने बताया कि वह आभूषणों का कारोबार करते हैं. कारोबार के सिलसिले में ही दिल्ली के मॉडल टाउन निवासी अरविंद महेश्वरी और अक्षय महेश्वरी से जान पहचान हुई. दोनों पिता-पुत्र हैं. कुछ समय पूर्व अरविंद ने बताया कि उसे व्यापार में घाटा हो गया है. वह उनके साथ व्यापार में पैसा निवेश कर पार्टनरशिप कर लें.
अरविंद माहेश्वरी तथा उनके बेटे अक्षय माहेश्वरी ने शिकायतकर्ता और उसके साथी को बेहतर रिटर्न का विश्वास दिलाकर व्यापार में 10 करोड़ रुपये निवेश करने का प्रस्ताव रखा. पुरानी जान पहचान होने के कारण पीड़ित पार्टनरशिप के लिए तैयार हो गए. उसने स्वयं तथा अपने एक अन्य साथी राजेश अग्रवाल के साथ मिलकर पिता पुत्र को 2 करोड़ 97 लाख रुपये की ज्वेलरी तथा 53 लाख रुपये नकद दे दिए. कुछ समय पश्चात उसने अपने दूसरे साथी अंकित गर्ग के साथ मिलकर अरविंद तथा अक्षय को 3 करोड़ रुपये की ज्वेलरी तथा 49 लाख रुपये नकद दिए. करीब 7 करोड़ रुपये मिलने के बाद दोनों पिता पुत्र के मन में बेईमानी आ गई और वह पार्टनरशिप डीड लिखने में आना-कानी करने लगे.
आरोपियों ने दी जान से मारने की धमकी:डीड के संबंध में शिकायतकर्ता और उसके साथियों ने कई बार पिता-पुत्र से पूछा पर दोनों महज आश्वासन देते रहे. कोई संतोषजनक जवाब न मिलने पर शिकायतकर्ता जब आरोपियों के आवास पर गया तो उसे जान से मारने की धमकी दी गई. आरोपी न तो निवेश की हुई रकम वापस कर रहे हैं और न ही मुनाफे वाला हिस्सा दे रहे हैं. शिकायतकर्ता का दावा है कि आरोपियों के पास लाइसेंसी हथियार है. ऐसे में उनके साथ कोई भी वारदात हो सकती है. इस संबंध में पीड़ित ने पूर्व में पुलिस अधिकारियों से मामले की शिकायत की थी, पर कोई सुनवाई नहीं हुई.