नई दिल्ली:गणतंत्र दिवस पर किसानों की ट्रैक्टर परेड को लेकर रास्ता साफ हो गया है. दिल्ली पुलिस ने किसान संगठनों से मीटिंग के बाद उन्हें 26 जनवरी को ट्रैक्टर परेड निकालने की इजाजत दे दी है. आज बैठक के बाद दिल्ली पुलिस ने इसकी जानकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी है. दिल्ली पुलिस के साथ बैठक के बाद किसान नेता योगेंद्र यादव ने किसानों से अपील की है.
दिल्ली पुलिस ने आधिकारिक तौर पर दी ट्रैक्टर रैली निकालने की इजाजत: योगेंद्र यादव - tractor parade of farmers in delhi
किसान नेता योगेंद्र यादव ने कहा कि दिल्ली की सीमाओं पर बैठे सभी किसान अपने ट्रैक्टर लेकर ही परेड में आएं. ट्रोलियों को दिल्ली की सीमाओं के बाहर ही रखें.
जानकारी देते किसान नेता योगेंद्र यादव.
'केवल ट्रैक्टर लेकर दिल्ली आएं किसान'
किसान नेता योगेंद्र यादव ने कहा कि दिल्ली की सीमाओं पर बैठे सभी किसान अपने ट्रैक्टर लेकर ही परेड में आएं. ट्रोलियों को दिल्ली की सीमाओं के बाहर ही रखें. योगेंद्र यादव ने ये बात दिल्ली पुलिस के साथ बैठक के बाद कही. उन्होंने कहा कि जितने भी साथी अपनी ट्रोलियां लेकर बैठें है. मैं उनसे अपील करता हूं कि सिर्फ ट्रैक्टर दिल्ली के अंदर लेकर आएं, ट्रोलियां न लेकर आएं.