नई दिल्लीःपूरे उत्तर भारत में बड़े धूमधाम से मनाया जाने वाला लोहड़ी का त्यौहार इस बार किसानों ने सड़कों पर मनाया. दरअसल कृषि कानूनों के विरोध में पिछले 50 दिनों से दिल्ली के अलग-अलग बॉर्डर पर किसानों का आंदोलन जारी है. ऐसे में टिकरी बॉर्डर पर डटे पंजाब हरियाणा के किसानों ने प्रदर्शन स्थल पर ही लोहड़ी का त्यौहार मनाया.
नारेबाजी कर किसानों ने मनाया लोहड़ी का त्यौहार
इस दौरान किसानों ने कहा कि हर साल लोहड़ी के त्यौहार पर पूरे हर्षोल्लास के साथ तैयारियां की जाती थी. नाच गाना किया जाता था, गिद्दा करते थे, आग के चारों तरफ चक्कर लगाकर यह त्यौहार मनाते थे. किसानों ने कहा कि हर साल त्योहार के लिए खुशी होती थी, लेकिन इस बार इन काले कानूनों को लेकर रोष है.