दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

टिकरी बॉर्डर पर किसानों ने मनाई लोहड़ी, जलाई कृषि बिल की कॉपी - farmers celebrated lohri

लोहड़ी का त्यौहार इस बार पंजाब हरियाणा के किसानों ने टिकरी बॉर्डर पर मनाया. इस दौरान किसानों ने किसानों ने कृषि कानून की प्रतियां जलाई.

farmers celebrated lohri at tikri border
टिकरी बॉर्डर लोहड़ी

By

Published : Jan 13, 2021, 8:51 PM IST

नई दिल्लीःपूरे उत्तर भारत में बड़े धूमधाम से मनाया जाने वाला लोहड़ी का त्यौहार इस बार किसानों ने सड़कों पर मनाया. दरअसल कृषि कानूनों के विरोध में पिछले 50 दिनों से दिल्ली के अलग-अलग बॉर्डर पर किसानों का आंदोलन जारी है. ऐसे में टिकरी बॉर्डर पर डटे पंजाब हरियाणा के किसानों ने प्रदर्शन स्थल पर ही लोहड़ी का त्यौहार मनाया.

टिकरी बॉर्डर पर किसानों ने मनाई लोहड़ी

नारेबाजी कर किसानों ने मनाया लोहड़ी का त्यौहार

इस दौरान किसानों ने कहा कि हर साल लोहड़ी के त्यौहार पर पूरे हर्षोल्लास के साथ तैयारियां की जाती थी. नाच गाना किया जाता था, गिद्दा करते थे, आग के चारों तरफ चक्कर लगाकर यह त्यौहार मनाते थे. किसानों ने कहा कि हर साल त्योहार के लिए खुशी होती थी, लेकिन इस बार इन काले कानूनों को लेकर रोष है.

हर साल परिवार के साथ मनाते थे त्योहार

पंजाब से आए किसान गुर्जन सिंह ने कहा कि आज हमने लोहड़ी की आग में इन काले कानूनों को जलाया है और जब तक सरकार इन काले कानूनों को वापस नहीं लेती है, तब तक हम इसी प्रकार से अपना आंदोलन जारी रखेंगे. किसानों ने कहा कि हर साल अपने परिवार के साथ इस त्योहार को मनाते थे लेकिन इस बार वह खुशी नहीं है.

यह भी पढ़ेंः-गाजीपुर बॉर्डर: लोहड़ी पर किसानों ने जलाई कृषि कानूनों की प्रतियां

ABOUT THE AUTHOR

...view details