नई दिल्लीःदिल्ली नगर निगम चुनाव (Delhi Municipal Corporation Election) में तीनों बड़े राजनीतिक दल बीजेपी, आप और कांग्रेस के द्वारा परिवारवाद को जमकर बढ़ावा दिया गया है, जबकि बीजेपी और आम आदमी पार्टी शुरू से ही परिवारवाद की खिलाफ करते रहे हैं. चार वर्तमान विधायक, एक राज्यसभा सांसद समेत कई पूर्व विधायक और पूर्व मेयरों के परिवार के लोगों को टिकट दिया गया है.
सिर्फ बीजेपी ही नहीं बल्कि आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने भी परिवारवाद को प्रश्रय दिया है. तीनों बड़े राजनीतिक दलों की तरफ से इस बार ऐसे लोगों को टिकट देकर चुनावी मैदान में उतारा गया है, जिनके परिवार से पहले ही एक व्यक्ति पार्टी में बड़े पद पर है. चुनाव में इनके बेटे, बेटी, बहू या पत्नी को टिकट दिया गया है.
एमसीडी चुनाव में परिवारवाद को बढ़ावा जानकारी के अनुसार इस बार के चुनाव में अलग-अलग राजनीतिक दलों के द्वारा पांच वर्तमान विधायकों के परिवार से उनके बेटे, बहू या पत्नी को एमसीडी चुनाव में टिकट देकर चुनाव के दंगल में उतारा गया है, जबकि पांच से अधिक पूर्व विधायकों के परिवार वालों को भी टिकट दिया गया है. इसी तरह पूर्व मेयर रह चुके बड़े नेताओं के परिवार से भी आने वाले लोगों को टिकट इस बार दिया गया है.
वहीं आम आदमी पार्टी की बात करें तो उसमें वर्तमान में चार सिटिंग विधायकों के परिवार के लोगों को टिकट दिया गया है. आप विधायक शोएब इकबाल के बेटे आले इकबाल को मटिया महल से पार्षद का टिकट दिया गया है. आप विधायक प्रहलाद सिंह साहनी के बेटे पूरन डीप सिंह साहनी को चांदनी चौक वार्ड से टिकट देकर चुनावी मैदान में उतारा गया है. वहीं विधायक अब्दुल रहमान की पत्नी आसमां बेगम को चौहान बांगर वार्ड से एमसीडी चुनाव में उतारा गया है. विधायक प्रकाश जारवाल की पत्नी ज्योति जारवाल को भी तिगड़ी वार्ड से एमसीडी चुनाव में टिकट मिला है.
बीजेपी की बात करें तो राज्यसभा सांसद और केंद्रीय नेतृत्व में राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत गौतम के बेटे भारत गौतम को शाहदरा से टिकट मिला है. वहीं बीजेपी ने अपने पूर्व विधायक अजीत सिंह खड़खड़ी के बेटे अमित खड़खड़ी को नजफगढ़ वार्ड से चुनावी मैदान में उतारा है. इसके साथ बीजेपी के पूर्व विधायक तरविंदर सिंह मारवाह के बेटे अर्जुन पाल सिंह मारवाह को लाजपत नगर से और पूर्व मेयर कमर सेन की बहू चेरी सिंह को विश्वास नगर से बीजेपी ने चुनावी मैदान में उतारा है. पूर्व मेयर नरेंद्र चावला की पत्नी उर्मिला चावला को जनकपुरी से टिकट दिया गया है.
ये भी पढ़ेंः टिकट बेचने के आरोप में AAP विधायक के साले सहित दो लोग 14 दिन की न्यायिक हिरासत में
कांग्रेस की बात करें तो पार्टी के पूर्व विधायक मतीन अहमद की बहू शगुफ्ता चौधरी को चौहान बांगड़ वार्ड से और पार्टी के पूर्व विधायक आसिफ मोहम्मद खान की बेटी अरीबा खान को अबुल फजल एनक्लेव से टिकट मिला है.