नयी दिल्ली:देश की राजधानी दिल्ली में नकली दबा बनाने और कारोबार करने का मामला सामने आया है. इसकी सूचना मिलने के बाद दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने 17 दिसंबर रविवार को गुलाबी बाग इलाके में छापेमारी कर एक नकली दवा फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने उसके मालिक को भी गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के अनुसार फैक्ट्री में खुजली रोधक जेल 'बेटनोवेट एन' का उत्पादन किया जा रहा था.
इस मामले में अधिक जानकारी देते हुए पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि, "क्राइम ब्रांच की एक टीम को इनपुट मिला था कि गुलामी बाग में कुछ संस्थाओं द्वारा कई डुप्लिकेट सौंदर्य प्रसाधन और दवाओं के उत्पादों का निर्माण किया जा रहा है. अधिकारी ने बताया कि गुलाबी बाग औद्योगिक क्षेत्र के प्लॉट नंबर 99 पर छापा मारा गया, जहां अवैध उत्पादन चल रहा था.
कच्चा माल और मशीनें जब्त:छापेमारी के दौरान 57 कार्टन बरामद किए गए, जिनमें बेटनोवेट एन क्रीम की खाली ट्यूबें थी. अधिकारी ने बताया कि हर कार्टन में करीब 1,200 ट्यूब थी यानी करीब 68 हजार खाली ट्यूबें. उन्होंने बताया कि भरी हुई ट्यूब के चार कार्टन भी बरामद किए गए हैं और हर कार्टन में 550 (करीब 2200 भरी हुई ट्यूबें) ट्यूबें थीं. अधिकारी ने बताया कि क्रीम से भरे ट्यूबों के चार कार्टन जिनमें प्रत्येक कार्टन में 550 ट्यूब पाए गए और ट्यूबों के निर्माण के लिए अन्य कच्चे माल और भारी मशीनें भी जब्त की गईं.
पिछले एक साल से चला रहा था फैक्ट्री:पुलिस अधिकारी के मुताबिक फैक्ट्री मालिक की पहचान अवन मोंगा (45) के रूप में हुई है, जो पहले अपने भाई के साथ बिना ब्रांड वाले उत्पाद बनाता था. बाद में उन्होंने अपनी फैक्ट्री स्थापित की और अलग-अलग कंपनियों के डुप्लीकेट उत्पाद बनाना शुरू कर दिया. वह पिछले साल से यह फैक्ट्री चला रहा था. पुलिस ने बताया कि मालिक ने यह कारोबार बाहरी दिल्ली के इलाके में फैला रखा था. अधिकारी ने बताया कि पूरी चेन का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है.