दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

लॉकडाउन में घूमने निकला फर्जी IAS, खुली पोल तो हुआ गिरफ्तार

दिल्ली की नॉर्थ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट की पुलिस ने वाहनों की चेकिंग के दौरान एक फर्जी IAS को गिरफ्तार किया है. आरोपी लॉकडाउन के नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए वाहन लेकर सड़क पर घूम रहा था.

fake IAS arrested by north west district police in delhi during lockdown
लॉकडाउन के बीच फर्जी IAS गिरफ्तार

By

Published : Apr 14, 2020, 8:21 AM IST

नई दिल्ली:लॉकडाउन का उल्लंघन करने के आरोप में नॉर्थ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट की पुलिस ने एक फर्जी आईएएस को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. ये आदमी लॉकडाउन के नियमों की अवहेलना करते हुए सड़क पर घूम रहा था, जिसके बाद पुलिस ने इसे गिरफ्तार किया है.

यह है पूरा मामला
इस पूरे मामले के संबंध में दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि आरोपी का नाम आदित्य गुप्ता है और वह केशवपुरम इलाके का रहने वाला है. आरोपी लॉकडाउन के दौरान सड़कों पर घूम रहा था और उसकी गाड़ी पर दिल्ली पुलिस का लोगो लगा हुआ था. जब बैरीकेड पर पुलिस के जवानों ने उसे रोका तो वह गाड़ी से गुस्से से बाहर निकला और पुलिस से उलझ गया. उसने पुलिसकर्मियों पर रौब झाड़ते हुए खुद को गृह मंत्रालय में सीनियर आईएएस बताया और बोला कि तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई मेरी कार चेक करने की. जब पुलिस अधिकारियों ने उससे उसका पहचान पत्र मांगा तब जाकर उसकी पोल खुल गई. इसके बाद पुलिस ने तुरंत मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसे अरेस्ट कर लिया और उसकी गाड़ी भी जप्त कर ली है.

टशन दिखाने के लिए बना फर्जी आईएएस
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी का नाम आदित्य गुप्ता है और यह केशवपुरम इलाके का ही रहने वाला है. आदित्य के पिता एक कांट्रेक्टर है और लॉकडाउन के दौरान महज सैर सपाटे और टशन दिखाने के लिए आदित्य फर्जी आईएएस बन गया था. लेकिन पुलिस के सामने उसकी एक न चली और उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details