नई दिल्लीःडॉक्टरों की मांग के बाद आखिरकार केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने नीट पीजी 2021 की परीक्षा का ऐलान कर दिया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी की गई तारीख के मुताबिक 11 सितंबर 2021 को नीट पीजी 2021 की परीक्षा आयोजित की जाएगी. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने ट्वीट करते हुए इसकी जानकारी दी. सरकार के इस फैसले का डॉक्टर एसोसिएशन की संस्था फैमा ने स्वागत किया है.
बता दें कि एमबीबीएस और एक साल की इंटर्नशिप के बाद जूनियर डॉक्टर नीट पीजी एग्जाम के लिए तैयारी करते हैं. तीन साल नीट पीजी करने के बाद सीनियर रेजिडेंट के तौर पर कार्यरत होते हैं. नीट पीजी 2021 की तारीखों का ऐलान नहीं होने के चलते अलग-अलग डॉक्टर एसोसिएशन तारीखों के ऐलान करने की मांग कर रहे थे. फेमा (फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन) की ओर से भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर तारीखों का ऐलान किए जाने की मांग की गई थी.
फेमा डॉक्टर एसोसिएशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर रोहन कृष्णन ने बताया कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से एग्जाम की तारीखों का ऐलान किए जाने के बाद, सभी जूनियर डॉक्टर के लिए बड़ी राहत दी गई है. जहां पहले यह एग्जाम, इसी साल अप्रैल में कराया जाना था, लेकिन एग्जाम से दो दिन पहले ही इसे रद्द कर दिया गया था.