नई दिल्ली:दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित 42वें भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले भारतीय रेल मंत्रलाय ने भी हिस्सा लिया है. ‘बदलते भारत की अवसंरचना’ की विषयवस्तु के साथ हॉल नंबर-5 में एक मंडप स्थापित किया गया है. आयोजन 14 से 27 नवंबर तक चलेगा. उद्घाटन रेलवे बोर्ड की अध्यक्ष और सीईओ जया वर्मा सिन्हा ने किया था.
भारतीय रेलवे के इंफ्रास्ट्रक्चर को बखूबी इस प्रदर्शनी में दिखाया गया है. प्रदर्शनी में उन रेल इंजनों को भी दिखाया गया है, जो भारत से अन्य देशों में निर्यात किए जा रहे हैं. साथ ही भारत की इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी किस तरह से कार्य कर रही है उसकी जानकारी भी लोगों को दी जा रही है. भारत का रेलवे सिस्टम किस तरह से कार्य करता है? कैसे भारत की टेक्नोलॉजी पहले से बेहतर हो रही है? इन तमाम बातों की जानकारी जानने के लिए लोग भी पवेलियन पहुंच रहे हैं.
भारतीय रेल की यात्रा को किया गया प्रदर्शित :आईआईटीएफ 2023 की विषयवस्तु- “वसुधैव कुटुंबकम- व्यापार के माध्यम से एकता” से प्रेरणा लेते हुए भारतीय रेलवे ने इस मंडप में अपनी यात्रा को प्रदर्शित किया है. साथ ही बताया है कि कैसे भारतीय रेलवे ने विश्व के अन्य देशों में लोको, कोच और डेमू ट्रेनों का निर्यात करके वैश्विक स्तर पर अपनी छाप छोड़ी है. इसके अलावा मंडप में नेट जीरो कार्बन उत्सर्जन को लेकर भारतीय रेलवे की प्रतिबद्धता को भी दिखाया गया है.
ये भी पढ़ें :क्रिकेट वर्ल्ड कप फाइनल से अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले का रंग पड़ा फीका, नहीं उमड़ी भीड़