दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi Art Exhibition: त्रिवेणी कला संगम में जीवन और प्रकृति को दर्शाती कलाकृतियों की प्रदर्शनी

मंडी हाउस स्थित त्रिवेणी कला संगम में चित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है. 8 जून तक लगने वाली इस प्रदर्शनी में प्रकृति से जुड़े पहुलओं को प्रदर्शन किया गया है.

जीवन और प्रकृति को दर्शाती कलाकृतियों की प्रदर्शनी
जीवन और प्रकृति को दर्शाती कलाकृतियों की प्रदर्शनी

By

Published : Jun 2, 2023, 2:18 PM IST

जीवन और प्रकृति को दर्शाती कलाकृतियों की प्रदर्शनी

नई दिल्ली:दिल्ली के मंडी हाउस स्थित त्रिवेणी कला संगम में प्रकृति के सौन्दर्य को दर्शाने वाली चित्रकला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. इसमें प्रकृति से जुड़े अधिकतर पहुलओं को रंगों का इस्तेमाल कर बखूबी चित्रों का रूप दिया गया है. चित्रकला प्रेमी आगामी 8 जून तक सुबह 11 बजे से शाम को 8 बजे तक इस प्रदर्शनी का लुफ्त उठा सकते हैं.

क्यूरेटर और आर्टिस्ट वानी चंद्रशेखर ने बताया कि यह उनके जीवन की पहली चित्रकला प्रदर्शनी है. उन्होंने एग्जीबिशन का नाम 'बॉरोइंग फ्रॉम नेचर' रखा है. चित्रकार के मुताबिक, हम सभी प्रकृति से कुछ न कुछ लेते हैं, लेकिन हमारे लिए यह संभव नहीं होता है कि हम प्रकृति को कुछ वापस कर सकें.

वानी पेशे से एक सफल वकील हैं. उन्होंने बताया कि उनकी मां और दो बड़े भाइयों ने हमेशा चित्रकारी के लिए प्रेरित किया. उनकी मां हमेशा बचपन में पहाड़ों पर घूमाने ले जाती थी. यह एक बड़ी वजह है जो वह प्रकृति के सुंदर रूप को अपनी चित्रकारी में उतार पाती है.

ये भी पढ़ें:मंडी हाउसः चित्र प्रदर्शनी में अध्यात्म और आधुनिक युग के प्रेम-प्रसंगों की अद्भुत चित्रकारी

चित्रकारी में ऐक्रेलिक रंगों का इस्तेमाल: वानी ने अपनी एक पेंटिंग के बारे में बताया कि पेटिंग में उन्होंने उन सूखे पत्तों को दर्शाने की कोशिश की है, जो सड़कों पर गिर जाते हैं. पतझड़ के मौसम में चारों तरफ सूखा ही सूखा दिखाई देता है. चित्र में पीले रंग के साथ भूरे और केसरी रंग का बाखूभी इस्तेमाल किया है. वानी ने बताया कि चित्रकला प्रेमियों को उनकी यह आर्ट दुखद, मायूसी या उदासीन न लगे इसलिए, उन्होंने इस चित्र में एक सुंदर नीले रंग की चिड़िया का चित्रण किया है, जो वास्तव में चित्र को जीवित करता हुआ नज़र आता है. वानी के मुताबिक जीवन में दुःख तो हमेशा रहते हैं लेकिन उनमें भी खुशियों को ढूंढा जा सकता है.

ये भी पढ़ें:Art Exhibition: इंडिया हैबिटेट सेंटर में चित्रकला प्रदर्शनी, खूब पसंद की जारी हीरल सिंघल की पेंटिंग

ABOUT THE AUTHOR

...view details