नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय में एग्जीक्यूटिव काउंसिल की बैठक में एक बार फिर एडहॉक शिक्षकों के समायोजन का मुद्दा उठाया गया. साथ ही इस बैठक में पीएचडी टाइमबॉन्ड रिकवरी को हटाने का प्रस्ताव पारित किया गया है.
किसी शिक्षक पर नहीं होगी कोई कार्रवाई
वहीं एग्जीक्यूटिव काउंसिल के सदस्य डॉ. वीएस नेगी ने बताया कि निलंबित सेवानिवृत्त कुलपति प्रो. योगेश त्यागी के कार्यकाल के दौरान उठे प्रशासनिक विवाद में जिन शिक्षकों पर कार्यवाई करने की बात कही गयी थी. वहीं अब यह सुनिश्चित किया गया है कि उनपर कोई कार्यवाई नहीं की जाएगी.
रेसोल्यूशन वापस लेने की उठी मांग
वहीं एग्जीक्यूटिव काउंसिल के सदस्य डॉ. सीमा दास ने बताया कि एग्जीक्यूटिव काउंसिल की बैठक में 12 कॉलेजों में एओ की नियुक्ति के खिलाफ आवाज उठाई गई. उन्होंने कहा कि इस बैठक में एग्जीक्यूटिव काउंसिल के सदस्य ने सरकार द्वारा 100 फीसदी वित्त पोषित इन 12 कॉलेजों में गवर्निंग बॉडी द्वारा पारित की गई रेजोल्यूशन को वापस लेने की मांग की है.