दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Exclusive Interview With Kailash Gahlot : बजट पेश करना था एक चुनौती, तैयारी के लिए मिला कम समय

दिल्ली के वित्त मंत्री कैलाश गहलोत ने बुधवार को 78, 800 करोड़ रुपये का मुनाफे का बजट पेश कर दिया है. इस बजट में दिल्ली को साफ और सुंदर बनाने के साथ ही यमुना की सफाई पर जोर दिया गया है. इसके अलावा बजट में डबल डेकर चलाने की योजना है. इसको लेकर ईटीवी भारत के दिल्ली ब्यूरो हेड आशुतोष झा ने वित्त मंत्री कैलाश गहलोत से खास बातचीत की.

delhi news
वित्त मंत्री कैलाश गहलोत से खास बातचीत

By

Published : Mar 22, 2023, 9:10 PM IST

वित्त मंत्री कैलाश गहलोत से खास बातचीत

नई दिल्ली: देर आए दुरुस्त आए, एक दिन की देरी से ही सही केजरीवाल सरकार ने बुधवार को विधानसभा में 78, 800 करोड़ रुपये का मुनाफे का बजट पेश कर दिया. इस बजट में दिल्ली को खूबसूरत बनाने की ढेरों बातें कही गई हैं, साथ ही पिछले आठ वर्षों के बजट में सरकार ने जो ऐलान किया था और योजनाएं बनाई थी उसे पूरा करने की दिशा में क्या काम हो रहा है, इस बारे में ईटीवी भारत के दिल्ली ब्यूरो हेड आशुतोष झा ने वित्त मंत्री कैलाश गहलोत से खास बातचीत की. विधानसभा सदन में बजट पेश करने के बाद वित्त मंत्री कैलाश गहलोत से हुई खास बातचीत के मुख्य अंश.

सवाल - बजट पेश करना कितनी बड़ी चुनौती थी?

जवाब - बजट पेश करना चुनौती था, क्योंकि समय बहुत कम था. बजट की तैयारियां कम करने के लिए भी कम समय मिला. मनीष जी की कमी भी खली, लेकिन इस बीच में यह भी एक बड़ी जिम्मेदारी थी जिसे पूरा करना था. हमने पूरा करने की कोशिश की है.

सवाल - बजट में इंफ्रास्ट्रक्चर व्यवस्था को सुधारने के लिए आपने फोकस किया है तो इससे दिल्ली को कितने समय में रफ्तार मिलेगी?

जवाब - गहलोत ने कहा कि समय लगेगा, लेकिन जिस स्वरुप में बजट पेश किया गया है इससे पाइपलाइन की योजनाओं को पूरा करने में तेजी आएगी. इससे दिल्ली की जनता को बेहतर सुविधाएं मिले, हमलोग इसे पूरा करने की कोशिश करेंगे. परिवहन क्षेत्र की ही बात करें तो पहले जो चीजें नामुमकिन लगती थी, वह सब आज मुमकिन हो गई है. परिवहन कार्यालय से जुड़े कामों के लिए आज लोगों को दफ्तर जाने की जरूरत नहीं है. सारा काम ऑनलाइन हो रहा है. नया वाहन कोई खरीदने जा रहा है तो उसे हाथों हाथ गाड़ी के दस्तावेज मिल जाते हैं, जो पहले सोचा भी नहीं जा सकता था. इंफ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र में जितने भी कार्य हैं उसे पूरा करने में समय तो लगता है.

सवाल - केजरीवाल सरकार की मुफ्त सेवाएं क्या आगामी वर्ष भी मिलती रहेंगीं?

जवाब -बिल्कुल, मैं आपके चैनल के माध्यम से बता देना चाहता हूं केजरीवाल सरकार से दिल्ली वालों को चाहे फ्री बिजली हो, मुफ्त पानी मिलने की, महिलाओं की फ्री बस सेवा या फिर बुजुर्गों के लिए तीर्थयात्रा योजना, सभी सुविधाएं पहले की तरह नए वित्त वर्ष में भी जारी रहेगी. इसके लिए बजट में बकायदा प्रावधान किया गया है. सब्सिडी मद में दिल्ली सरकार ने बजट में 4785 करोड़ फंड का आवंटन किया है.

सवाल : पिछली बार मनीष सिसोदिया ने रोजगार बजट पेश किया था, 20 लाख नौकरियां देने की बात कही थी, उसका स्टेटस क्या है?

जवाब - रोजगार एक जटिल प्रक्रिया है. इस दिशा में काम हो रहा है. रोजगार बजट पेश करते हुए कहा गया था कि लक्ष्य को 5 सालों में पूरा किया जाएगा सरकार पर काम कर रही है.

सवाल - महिलाओं के लिए मोहल्ला क्लीनिक, अन्य कोई प्लान?

जवाब - हमारी सरकार महिलाओं के लिए कई योजनाएं लेकर चल रही हैं. अभी देश में कहीं भी उतनी महिला चालक नहीं होंगीं, जितनी डीटीसी की में है. आज दिल्ली की महिलाएं डीटीसी बसें चलाती हैं. दिल्ली में महिला निर्भीक होकर कैब चला रही हैं. उन्हें ट्रेनिंग दी जा रही हैं. अभी चार महिला मोहल्ला क्लीनिक खोले गए थे. उसका जबरदस्त रिस्पांस मिला है. इसे देखते हुए नए वित्त वर्ष में सरकार ने महिलाओं के लिए मोहल्ला क्लीनिक खोलने का ऐलान किया है.

ये भी पढ़ें :Delhi Budget 2023: 78,800 करोड़ का बजट पेश, 33 प्वाइंट्स में जानिए दिल्ली वालों को क्या मिला

ABOUT THE AUTHOR

...view details