दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

'मरीज़ों का नहीं हो पा रहा इलाज', ESI अस्पताल के चक्कर लगा रहे परिजन

नई दिल्ली/नोएडा: ESI अस्पताल में मरीज़ों को आए दिन कई परेशानियों से जूझना पड़ रहा है, लेकिन उनकी समस्याओं का हल किसी के पास नहीं है. अस्पताल में 4 काउंटर हैं लेकिन सिर्फ 1 काउंटर पर ही दवा मिलती है. वहीं डॉक्टर की बात करें तो वह भी अस्पताल से नदारद ही दिखते हैं.

By

Published : Feb 17, 2019, 5:44 PM IST

'मरीज़ों के लिए सुविधा नहीं'

नोएडा के सेक्टर-12 की ईएसआई डिस्पेंसरी में मरीज़ों का इलाज किसी चुनौती से कम नहीं है. मरीज़ों को रजिस्ट्रेशन के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. कभी-कभी तो रजिस्ट्रेशन के लिए सेक्टर 24 जाना पड़ता है. तो कभी दवा के लिए सेक्टर-12 की डिस्पेंसरी. मरीज़ के तीमारदार सेक्टर-12 से सेक्टर-24 के चक्कर लगाते रह जाते हैं लेकिन मरीज़ों को सही इलाज नहीं मिल पाता है.

'ESI में लापरवाह डॉक्टर'

'मरीज़ों के लिए सुविधा नहीं'
मरीज के तीमारदार (परिजन) ने बताया कि सेक्टर 12 में काउंटर तो चार है लेकिन एक ही खुलता है. बुजुर्गों के लिए यहां पर किसी भी तरीके की की कोई व्यवस्था नहीं है चार लोगों के बाद एक बुजुर्ग का नंबर आता है. महिला और पुरुष को एक ही लाइन में लगकर रजिस्ट्रेशन करवाना पड़ता है. आए दिन यहां किसी ना किसी बात पर मरीज़ों के बीच लड़ाई होती है.

'मरीज़ों के लिए सुविधा नहीं'

'ESI में लापरवाह डॉक्टर'
एक महिला ने बताया कि पहले वह सेक्टर-12 के ESI अस्पताल में पर्ची के लाइन में लगकर पर्ची कटवाई. फिर डॉक्टर के पास गई तो उन्होंने मरीज़ की तबीयत बहुत खराब है बोलकर सेक्टर- 24 के ESI अस्पताल भेज दिया गया. वहां जाकर महिला को फिर से पर्ची के लिए लाइन में लगना पड़ा. इमरजेंसी के तौर पर एक दवा दी गई. एक पर्चा लिखा गया और फिर सेक्टर-12 की डिस्पेंसरी में दवा लेने के लिए भेज दिया गया. तीमारदारों का एक सेक्टर से दूसरे सेक्टर ESI अस्पताल का चक्कर लगाते-लगाते पूरा दिन गुज़र जाता है लेकिन मरीज़ों को सही इलाज नहीं मिल पाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details