नई दिल्लीःजामिया मिल्लिया इस्लामिया में शैक्षणिक सत्र 2020-21 में दाखिले के लिए 126 स्नातक, पोस्ट ग्रेजुएशन और डिप्लोमा कोर्स की प्रवेश परीक्षा शुरू हो गई है. वहीं इस परीक्षा को लेकर डीन फैकल्टी ऑफ एजुकेशन प्रोफेसर एजाज से बात की.
प्रोफेसर एजाज ने बताया कि परीक्षा को लेकर कई केंद्र बनाए गए हैं, जिससे कि सरकार द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन किया जा सके. उन्होंने कहा कि छात्रों को प्रवेश थर्मल स्कैनिंग और सैनिटाइज करने के बाद ही दिया जा रहा है. साथ ही कहा कि परीक्षा के दौरान मास्क लगाना अनिवार्य है.
सामाजिक दूरी का रखा जा रहा खास ख्याल
फैकल्टी ऑफ एजुकेशन के डीन प्रोफेसर एजाज ने बताया कि परीक्षा से पहले सभी केंद्रों को सैनिटाइज किया गया है. उन्होंने बताया कि परीक्षा केंद्र में सामाजिक दूरी का ध्यान रखते हुए छात्रों को बिठाया गया है. इसके अलावा परीक्षा केंद्र में छात्रों को पानी की बोतल और सैनिटाइजर साथ में ले जाने की इजाजत दी गई है.