नई दिल्ली/नोएडा: दादरी आरपीएफ ने एक अवैध सॉफ्टवेयर के माध्यम से रेलवे के टिकटों की कालाबाजारी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी बीटेक का स्टूडेंट है और पिछले 2 वर्षों से टिकटों की कालाबाजारी कर रहा था. यह तत्काल टिकटों को चार से दस गुना अधिक दामों पर बेचकर मोटा मुनाफा कमाता था. शिकायत के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
दरअसल, दादरी आरपीएफ को काफी दिनों से टिकटों की कालाबाजारी करने की सूचना मिली थी. रेलवे ने शिकायत की कि एक अवैध सॉफ्टवेयर से रेलवे की टिकटों की कालाबाजारी की जा रही है और रेलवे को आर्थिक क्षति पहुंच रही है. मुख्यालय से प्राप्त सूचना के आधार पर आरपीएफ थाना दादरी एवं क्राइम विग ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए नोएडा के सेक्टर 73 सरफाबाद से आरोपी को गिरफ्तार किया है.
NEXUS की मदद से करता था टिकेटों की बुकिंग:आरोपी बीटेक फाइनल ईयर का स्टूडेंट है, जो ग्रेटर नोएडा के एक निजी कॉलेज से पढ़ाई कर रहा है. आरोपी अवैध सॉफ्टवेयर NEXUS की मदद से तत्काल प्रीमियम तत्काल टिकट बनाता था और रेलवे के मूल्य से 4 से 10 गुना अधिक दामों पर ग्राहकों को टिकट बेच देता था. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 31 E-ticket भी बरामद किए हैं, जिनकी कीमत करीब 70 हजार बताई गई है.