नई दिल्ली/नोएडा :नोएडा सेक्टर 24 में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. इसमें एक बदमाश नानू उर्फ निशान्त शर्मा घायल हो गया. इसका एक साथी रोहित पांडेय मौके से फरार हो गया है. जिसकी तलाश के लिए कांबिंग की जा रही है. घायल बदमाश को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा गया है. मुठभेड़ गिझोड रेड लाइट से 200 मीटर दूर सेक्टर- 57 की तरफ हुई.
नोएडा के एडिशनल डीसीपी आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि घायल बदमाश के पास से एक तमंचा, जिंदा कारतूस, घटना में प्रयुक्त स्कूटी, चार लूट के मोबाइल बरामद किए गए हैं. फिलहाल बदमाश के आपराधिक इतिहास व अन्य जानकारी की जा रही है.
हाल में ग्रेटर नोएडा के थाना दादरी पुलिस ने अजायबपुर पुलिस चौकी के पास से मुठभेड़ के दौरान 75 हजार रुपए के इनामी शार्प शूटर को पैर में गोली मारकर पकड़ा था. पुलिस का दावा है कि घायल बदमाश अनिल दुजाना और रणदीप भाटी गैंग का शार्प शूटर है. पकड़ा गया बदमाश पिछले करीब 9 साल से गैंगस्टर के मामले में फरार चल रहा था. घायल बदमाश की पहचान अनुज चौधरी उर्फ गोलू के रूप में हुई थी.
ये भी पढ़ें :नोएडा में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, दो घायल
थाना दादरी पुलिस ने बिरयानी पुल के पास अजायबपुर क्षेत्र में चेकिंग के दौरान पुलिस और बदमाश अनुज चौधरी उर्फ गोलू के बीच मुठभेड़ हुई थी. बदमाश ने पुलिस पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की थी. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आरोपी के पैर में गोली लगने के कारण घायल हो गया था. आरोपी के कब्जे से कार, एक 32 बोर की पिस्टल और एक कार्बाइन व कारतूस बरामद किया गया था.
ये भी पढ़ें :नोएडा : मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने 75 हजार रुपये के इनामी शार्प शूटर को मारी गोली