नई दिल्ली: लोकसभा चुनावों का शंखनाद हो चुका है. छठे चरण के मतदान में राजधानी दिल्ली की सातों सीट पर मतदान होना है और इसी को लेकर दिल्ली चुनाव आयोग ने कमर कस ली है. बता दें कि राजनीतिक दलों की गतिविधियों और शिकायतों पर काम करने के लिए कुल 210 फ्लाइंग स्क्वाड तैयार किए गए हैं.
दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी रणबीर सिंह ने बताया कि तय नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाती है. इसी क्रम में सी-विजिल ऐप की मदद से कोई भी व्यक्ति नियमों के उल्लंघन की शिकायत कर सकता है. यही नहीं इस ऐप के जरिए मिलने वाली शिकायतों को 100 मिनट के अंदर डिस्पोज करना संबंधित रिटर्निंग ऑफिसर के लिए जरूरी होगा.