दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नोएडा में बेटे और बहू पर बुजुर्ग दंपती ने लगाया मारपीट करने का आरोप, जांच में जुटी पुलिस - Latest News on Noida Crime

Noida police engaged in investigation: नोएडा में कलयुगी बेटे ने अपने माता-पिता के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया. पीड़ित बुजुर्ग दंपती ने सेक्टर-39 थाने की पुलिस से मामले की शिकायत की है. पुलिस एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

बुजुर्ग दंपती ने लगाया मारपीट करने का आरोप
बुजुर्ग दंपती ने लगाया मारपीट करने का आरोप

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 17, 2023, 10:22 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा में बेटे और बहू समेत तीन लोगों पर गाली गलौज और मारपीट करने का आरोप लगाते हुए एक बुजुर्ग महिला ने सेक्टर-39 थाने की पुलिस से मामले की शिकायत की. पीड़ित दंपती का आरोप है कि बेटे और बहू उनके सामान को घर में शिफ्ट नहीं करने दे रहे हैं. पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है.

शिकायत में सेक्टर-46 निवासी बुजुर्ग दंपती ने बताया कि गुरुवार सुबह 7.30 बजे उसका बेटा अपनी कार से उनके किराये के मकान के भूतल पर आकर गाली गलौज और मारपीट करने लगा. आरोपी बेटे ने शिकायतकर्ता महिला से कहा कि उसकी पत्नी ने अपने और बच्चों के खर्च के लिए पैसे मंगवाए हैं. महिला का दावा है कि वह और उनके पति अपने बेटे को दो माह पहले ही चल और अचल संपत्ति से बेदखल कर चुके हैं. घटना के बाद महिला ने डॉयल-112 पर कॉल कर मामले की जानकारी पुलिस को दी.

शिकायतकर्ता महिला का यह भी आरोप है कि दीपावली के दिन जब वह किराये के मकान से अपना सामान सेक्टर-41 स्थित खुद के मकान में शिफ्ट कर रही थीं, तो बेटे व उसकी पत्नी और नौकरानी ने उनके साथ बदसलूकी की. तीनों के कारण पीड़िता का सामान खुद के मकान में नहीं रखा जा सका. महिला और उसके पति बीमार रहते हैं. अब महिला पुलिस से न्याय की गुहार लगा रही है.

पीड़ित बुजुर्ग दंपती ने पुलिस से बेटे सहित तीनों लोगों पर कार्रवाई करने की मांग की, ताकि वह अपना जीवन भयमुक्त होकर जी सकें. पुलिस ने तीनों के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details