नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा में बेटे और बहू समेत तीन लोगों पर गाली गलौज और मारपीट करने का आरोप लगाते हुए एक बुजुर्ग महिला ने सेक्टर-39 थाने की पुलिस से मामले की शिकायत की. पीड़ित दंपती का आरोप है कि बेटे और बहू उनके सामान को घर में शिफ्ट नहीं करने दे रहे हैं. पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है.
शिकायत में सेक्टर-46 निवासी बुजुर्ग दंपती ने बताया कि गुरुवार सुबह 7.30 बजे उसका बेटा अपनी कार से उनके किराये के मकान के भूतल पर आकर गाली गलौज और मारपीट करने लगा. आरोपी बेटे ने शिकायतकर्ता महिला से कहा कि उसकी पत्नी ने अपने और बच्चों के खर्च के लिए पैसे मंगवाए हैं. महिला का दावा है कि वह और उनके पति अपने बेटे को दो माह पहले ही चल और अचल संपत्ति से बेदखल कर चुके हैं. घटना के बाद महिला ने डॉयल-112 पर कॉल कर मामले की जानकारी पुलिस को दी.