दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

तमिलनाडु पटाखा फैक्ट्री विस्फोट मामला: जांच के लिए आठ सदस्यीय कमेटी गठित

तमिलनाडु पटाखा फैक्ट्री विस्फोट मामले में जांच के लिए आठ सदस्यीय कमेटी गठित की गई है. हादसे में 19 लोगों की मौत हो गई थी.

Tamil Nadu cracker factory explosion case
तमिलनाडु पटाखा फैक्ट्री विस्फोट मामला

By

Published : Feb 18, 2021, 4:50 PM IST

नई दिल्ली: नेशनल ग्रीन ट्रिब्युनल (एनजीटी) ने हाल ही में तमिलनाडु के विरुधूनगर में पटाखा बनाने वाली फैक्ट्री में हुए विस्फोट पर स्वत: संज्ञान लेते हुए इसकी जांच के लिए आठ सदस्यीय कमेटी का गठन किया है. एनजीटी चेयरपर्सन जस्टिस आदर्श कुमार गोयल की अध्यक्षता वाली बेंच ने कमेटी को एक महीने के अंदर रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया. मामले की अगली सुनवाई 30 अप्रैल को होगी.

यह भी पढ़ें- तमिलनाडु की पटाखा फैक्ट्री में धमाका, 9 महिलाओं की मौत

जस्टिस के कन्नन की अध्यक्षता में कमेटी का गठन

एनजीटी ने तमिलनाडु सरकार, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, तमिलनाडु प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, विरुधूनगर के डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट और श्री मरियम्मल फायरवर्क्स फैक्ट्री को नोटिस जारी किया है. एनजीटी ने जो कमेटी बनाई है, उसकी अध्यक्षता पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट और मद्रास हाईकोर्ट के पूर्व जज जस्टिस के कन्नन करेंगे.

यह भी पढ़ें- एनजीटीः सीईटीपी पर लगे जुर्माने के आदेश को वापस लेने से इनकार

कमेटी में ये लोग हैं शामिल

एनजीटी ने जो कमेटी बनाई है, उसमें वन और पर्यावरण मंत्रालय का एक प्रतिनिधि, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का एक प्रतिनिधि, तमिलनाडु राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकार का एक प्रतिनिधि, IIT चेन्नई के केमिकल इंजीनियरिंग विभाग के हेड, चीफ कंट्रोल ऑफ एक्सप्लोसिव्स का एक नामित सदस्य, पेट्रोलियम एंड एक्सप्लोसिव सेफ्टी आर्गनाइजेशन (पेसो), दिल्ली का एक नामित सदस्य और तमिलनाडु के चीफ इंस्पेक्टर ऑफ फैक्ट्रीज शामिल होंगे.

यह भी पढ़ें- केजरीवाल 3.0 के 1 साल पूरा होने पर बोले सोमनाथ भारती- हमारे काम की चर्चा पूरे देश में

इस कमेटी की नोडल एजेंसी तमिलनाडु राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड संयुक्त रूप से होंगे. एनजीटी ने विरुधूनगर के डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट और तमिलनाडु राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय को निर्देश दिया कि वो तथ्यों की छानबीन में कमेटी को सहयोग करेगा.

यह भी पढ़ें- क्या है टूलकिट, दिशा रवि को बंगलुरू से क्यों किया गया गिरफ्तार

19 लोगों की मौत, 30 घायल

एनजीटी ने एक अखबार की खबर पर संज्ञान लिया है. खबर के मुताबिक, पिछले 12 फरवरी को दोपहर डेढ़ बजे विरुधूनगर की पटाखा फैक्ट्री में आग लगने से 19 लोगों की मौत हो गई थी और 30 लोग घायल हो गए थे. इनमें से कुछ को सत्तुर के सरकारी अस्पताल और कुछ को कोविलपट्टी और शिवकाशी के सरकारी अस्पतालों में भर्ती कराया गया था.

इस घटना में मृत लोगों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो-दो लाख रुपये और गंभीर रूप से घायल लोगों को पचास-पचास हजार रुपये देने की घोषणा की गई है. तमिलनाडु के मुख्यमंत्री सहायता कोष से इस घटना में मृत सभी लोगों के परिजनों को कुछ तीन लाख रुपये और सभी घायलों को एक लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details