नई दिल्ली: ईडी (Enforcement Directorate) ने रैनबैक्सी के पूर्व प्रमोटर शिवेंद्र सिंह की पत्नी अदिति सिंह से कथित तौर पर 200 करोड़ रुपये की ठगी के मामले में बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज (Bollywood actress Jacqueline Fernandez) को आरोपी बनाया है. ईडी ने पटियाला हाउस कोर्ट (Patiala House Court) में दाखिल पूरक चार्जशीट (supplementary charge sheet) में जैकलीन को आरोपी बनाया है. ईडी (Enforcement Directorate) इस उगाही मामले में मनी ट्रेल की जांच कर रही है.
ईडी अप्रैल में इस मामले में जैकलीन की सात करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त कर चुका है. ईडी की चार्जशीट के मुताबिक इस मामले के मुख्य आरोपी सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrashekhar) ने पांच करोड़ 71 लाख रुपये से ज्यादा के गिफ्ट दिए थे. सुकेश अपनी सहयोगी पिंकी ईरानी के जरिए जैकलीन को गिफ्ट पहुंचाने का काम करता था. इन गिफ्टों में 52 लाख रुपये का विदेशी घोड़ा और 9 लाख रुपये की एक पारसी बिल्ली भी शामिल है.