दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Earthquake In Delhi : दिल्ली में 24 घंटे के अंदर दूसरी बार आया भूकंप, रिक्टर स्केल पर 2.7 रही तीव्रता

दिल्ली में बुधवार शाम 4 बजकर 42 मिनट पर एक बार फिर से भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 2.7 मापी गई है. हालांकि मंगलवार के मुकाबले आज भूकंप की तीव्रता कम थी.

delhi news
दिल्ली में भूकंप के झटके

By

Published : Mar 22, 2023, 7:42 PM IST

Updated : Mar 22, 2023, 7:53 PM IST

नई दिल्ली :राजधानी दिल्ली में बुधवार को एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. दिल्ली में 24 घंटे के अंदर दूसरी बार भूकंप के झटके महसूस किए गए. हालांकि इस बार तीव्रता काफी कम थी. इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.7 मापी गई है. 4 बजकर 42 मिनट पर आए भूकंप की तीव्रता कम होने की वजह से कम ही लोगों ने इसे महसूस किया. इससे किसी तरह की नुकसान होने की संभावना काफी कम है.

इससे पहले मंगलवार रात को दिल्ली में आए भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे. इसकी तीव्रता 6.6 आंकी गई थी. इसका केंद्र अफगानिस्तान के हिंदूकुश क्षेत्र में था. भूकंप के इस झटके को दिल्ली-एनसीआर सहित पूरे उत्तर भारत में महसूस किए गए थे. दहशत में लोग घरों से बाहर निकल आए थे. जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान में भी इस भूकंप का असर था.

एक जानकारी के अनुसार, दिल्ली भूकंप के मद्देनजर दिल्ली-एनसीआर को बहुत ही संवेदनशीन जोन मानी जाती है. उत्तम नगर इलाके में रहने वाली वैशाली का कहना है कि पिछले दिनों जिस तरह से तुर्की में भूकंप ने तबाही मचाई थी, उसके बाद दिल्ली में भूकंप के लगातार दो झटके की वजह से मन में डर पैदा हो गया है. बीती रात का झटका काफी तेज था, उसकी वजह से मन में एक तरह का डर समा गया है कि क्या आगे भी इस तरह के झटके आने की आशंका है.

ये भी पढ़ें :Delhi Budget 2023: स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए 9742 करोड़ का बजट, जानिए क्या रहा खास

बता दें कि बीती रात भूकंप का पहला झटका 10:15 बेज के करीब महसूस किया गया था. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.6 रही. इस भूकंप के झटके को भारत के अलावा पाकिस्तान, कजाकिस्तान, उज़्बेकिस्तान और चीन में भी महसूस किए गए थे.

Last Updated : Mar 22, 2023, 7:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details