दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नोएडा पुलिस के हाथ आये ई-रिक्शा चोर, चोरी की ई-रिक्शा और बैटरी बरामद

थाना सेक्टर 24 नोएडा पुलिस ने ई-रिक्शा चोरी करने वाले शातिर चोरों को गिरफ्तार किया, जिनके कब्जे से चोरी के ई-रिक्शा और बैट्री बरामद हुई है. पुलिस ने इन्हें सेक्टर 12/22 चौराहा के पास से गिरफ्तार किया है.

ई-रिक्शा चोरी करने वाले दो चोर गिरफ्तार
ई-रिक्शा चोरी करने वाले दो चोर गिरफ्तार

By

Published : Jan 30, 2023, 10:36 PM IST

ई-रिक्शा चोरी करने वाले दो चोर गिरफ्तार

नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा के थाना सेक्टर 24 पुलिस ने रेकी कर के ई-रिक्शा चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की ई रिक्शा और बैटरी बरामद की है. पूछताछ में सामने आया कि पकड़े गए आरोपी अब तक करीब आधा दर्जन से अधिक ई-रिक्शा और उसकी बैटरी चोरी करने की घटना को अंजाम दे चुके हैं.

दोनों आरोपियों की पहचान सेक्टर 8 निवासी मुन्ना और न्यू अशोक नगर निवासी कमलेश मिश्रा के रूप में हुई है. पुलिस ने इन्हें सेक्टर 12/22 चौराहा के पास से गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से चोरी के चार ई-रिक्शा व चार बैट्री बरामद हुई है.

चोरी के ई रिक्शा और चोरी की बैटरी के साथ दो आरोपियों की गिरफ्तारी और बरामदगी के संबंध में ज्यादा जानकारी देते हुए थाना सेक्टर 24 के प्रभारी निरीक्षक अमित तोमर ने बताया कि पकड़े गए दोनों ही आरोपी शातिर किस्म के चोर हैं. इन्होंने नोएडा के साथ-साथ दिल्ली क्षेत्र में भी चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस ने इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेज दिया है. इनके अपराधिक इतिहास की और जानकारी की जा रही है.

इसे भी पढ़ें:BBC Documentary Controversy: DU की समिति ने सौंपी रिपोर्ट, अब स्टूडेंट्स और पेरेंट्स से होगी पूछताछ

बता दें, नॉलेज पार्क थाना पुलिस ने रविवार को एकगौ तस्कर को गिरफ्तार किया है. वह करीब 2 वर्षों से फरार चल रहा था. पुलिस ने उसके ऊपर 10,000 रुपए का इनाम घोषित कर रखा था. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से तमंचा, कारतूस व अन्य सामान बरामद किया है. गौ तस्कर यहां से प्रतिबंधित मांस की तस्करी कर दिल्ली ले जाते थे और वहां पर उसे बेचकर मोटा मुनाफा कमाते थे. आरोपी की पहचान मुस्तकीम के रूप में हुई है. वह उत्तर प्रदेश के बिजनौर का रहने वाला है. फिलहाल वह दिल्ली के शाहीन बाग में रह रहा था. पुलिस गिरोह के अन्य साथियों की तलाश कर रही है.

इसे भी पढ़ें:दिल्ली में 2023 के पहले महीने में मिले डेंगू के 14 मामले

ABOUT THE AUTHOR

...view details