दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नोएडा में ई रिक्शा चालक को महिला से किराया मांगना पड़ गया महंगा, जमकर हुई पिटाई - noida viral video

Noida Crime: नोएडा में एक ई रिक्शा चालक को महिला सहित चार लोगों को सवारी के रूप में बैठ कर ले जाना भारी पड़ गया. चालक ने जब चारों से किराया मांगा तो महिला सहित चारों लोगों ने मिलकर उसकी पिटाई कर दी.

ई रिक्शा चालक का महिला से किराया मांगना पड़ गया महंगा
ई रिक्शा चालक का महिला से किराया मांगना पड़ गया महंगा

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 3, 2023, 6:16 PM IST

ई रिक्शा चालक का महिला से किराया मांगना पड़ गया महंगा

नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा में महिला सहित चार लोगों ने एक ई रिक्शा चालक को जमकर पीटा. जानकारी के अनुसार, ई रिक्शा चालक चारों को सवारी के रूप में बैठाकर उनके निर्धारित स्थान पर ले गया. जब ई रिक्शा चालक ने किराया मांगा तो उसकी जमकर पिटाई कर दी गई. इस दौरान मौके पर मौजूद राहगीरों ने मारपीट का वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस विभाग हरकत में आई. वहीं, जब तक पुलिस मौके पर पहुंची, तब तक मारपीट करने वाले महिला सहित सभी आरोपी फरार हो चुके थे. घटना के संबंध में पीड़ित ई रिक्शा चालक ने थाना सेक्टर 39 पर तहरीर दी है.

एसीपी वन रजनीश वर्मा ने बताया कि पीड़ित ई रिक्शा चालक बरोला का रहने वाला रघुराज कुमार है. उसके द्वारा महिला सहित चार लोगों के खिलाफ मारपीट किए जाने के संबंध में तहरीर दी गई है. आरोपियों की वीडियो के आधार पर पहचान कर गिरफ्तारी जल्द की जाएगी.

यह है पूरा मामला: थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के सेक्टर 37 चौराहे के पास से एक महिला सहित चार लोगों द्वारा एक ई रिक्शा बुक किया गया. जिस पर लोग सवार होकर महामाया के पास तक गए. सेक्टर 37 से महामाया की दूरी करीब 3 किलोमीटर के आसपास की है. ई रिक्शा चालक द्वारा महिला सहित चार लोग सवारी के रूप में बैठे हुए लोगों को निर्धारित स्थान पर उतारने के बाद किराया मांगा, तो चारों ने ई रिक्शा से उतरकर चालक की जमकर पिटाई कर दी.

वहीं, महिला भी ई रिक्शा चालक को डंडे से वायरल वीडियो में पीटते हुए दिखाई दे रही है. मौके पर मौजूद लोगों ने पूरी घटना का वीडियो बनाया. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और पीड़ित से संपर्क किया. वहीं, घटना के बाद महिला सहित चारों आरोपी फरार हो गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details