नई दिल्ली:सोशल मीडिया पर क्रिकेटरशुभमन गिल की बहन को ट्रोल करने वालों को आड़े हाथ लेते हुए दिल्ली महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर एफआईआर दर्ज करने को कहा है. DCW की चेयरपर्सन स्वाति मालीवाल ने अपने ट्विटर पर लिखा कि क्रिकेटर शुभमन गिल की बहन की ऑनलाइन ट्रोलिंग और गाली-गलौज का स्वत: संज्ञान लेते हुए, हमने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर एफआईआर दर्ज करने की मांग की है. पुलिस को 26 मई तक विस्तृत कार्रवाई कर रिपोर्ट दाखिल करनी है. ऐसे अपराधियों को इससे बच निकलने नहीं दिया जाएगा.
इसके अलावा स्वाति ने ट्विटर पर दिल्ली पुलिस को दिए गए पत्र की कॉपी भी साझा की है. इसे पहले भी स्वाति ने ट्विटर पर लिखा कि वो क्रिकेटर शुभमन गिल और उनकी बहन शाहनील गिल को सोशल मीडिया पर गाली देने वालों के खिलाफ कार्रवाई करेंगी. मालीवाल ने कहा कि यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा कि एक क्रिकेटर की बहन को ऐसी गालियां दी जाए.
हार के बाद RCB फैंस ने शुभमन की बहन पर उतरा था गुस्सा:दरअसल, आईपीएल 2023 के तहत 21 मई को चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए गुजरात टाइटंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के मुकाबले में गुजरात टाइटंस जीत गई. इसके चलते आरसीबी प्लेऑफ से बाहर हो गई. गुजरात टाइटंस के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बल्लेबाज विराट कोहली ने 100 रन बनाए थे. इसके कारण आरसीबी ने 20 ओवरों में पांच विकेट पर कुल 197 रन का टारगेट गुजरात टाइटंस को दिया.