दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

शुभमन गिल की बहन पर भद्दे कमेंट्स करने वालों पर दिल्ली पुलिस करें FIR, DWC ने भेजा नोटिस - DWC ने की FIR दर्ज करने की मांग

दिल्ली महिला आयोग ने शुभमन गिल की बहन को ट्रोल करने वालों के खिलाफ सख्ती दिखाई है. आयोग ने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर एफआईआर दर्ज करने को कहा है. स्वाति मालीवाल ने कहा कि यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा कि एक क्रिकेटर की बहन को ऐसी गालियां दी जाए.

शुभमन गिल की बहन
शुभमन गिल की बहन

By

Published : May 24, 2023, 6:08 PM IST

Updated : May 24, 2023, 6:19 PM IST

नई दिल्ली:सोशल मीडिया पर क्रिकेटरशुभमन गिल की बहन को ट्रोल करने वालों को आड़े हाथ लेते हुए दिल्ली महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर एफआईआर दर्ज करने को कहा है. DCW की चेयरपर्सन स्वाति मालीवाल ने अपने ट्विटर पर लिखा कि क्रिकेटर शुभमन गिल की बहन की ऑनलाइन ट्रोलिंग और गाली-गलौज का स्वत: संज्ञान लेते हुए, हमने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर एफआईआर दर्ज करने की मांग की है. पुलिस को 26 मई तक विस्तृत कार्रवाई कर रिपोर्ट दाखिल करनी है. ऐसे अपराधियों को इससे बच निकलने नहीं दिया जाएगा.

इसके अलावा स्वाति ने ट्विटर पर दिल्ली पुलिस को दिए गए पत्र की कॉपी भी साझा की है. इसे पहले भी स्वाति ने ट्विटर पर लिखा कि वो क्रिकेटर शुभमन गिल और उनकी बहन शाहनील गिल को सोशल मीडिया पर गाली देने वालों के खिलाफ कार्रवाई करेंगी. मालीवाल ने कहा कि यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा कि एक क्रिकेटर की बहन को ऐसी गालियां दी जाए.

हार के बाद RCB फैंस ने शुभमन की बहन पर उतरा था गुस्सा:दरअसल, आईपीएल 2023 के तहत 21 मई को चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए गुजरात टाइटंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के मुकाबले में गुजरात टाइटंस जीत गई. इसके चलते आरसीबी प्लेऑफ से बाहर हो गई. गुजरात टाइटंस के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बल्लेबाज विराट कोहली ने 100 रन बनाए थे. इसके कारण आरसीबी ने 20 ओवरों में पांच विकेट पर कुल 197 रन का टारगेट गुजरात टाइटंस को दिया.

इसे भो पढ़ें:DWC ने यौन उत्पीड़न के आरोपी वाइस प्रिंसिपल के खिलाफ शुरू की अनुशासनात्मक कार्यवाही

गुजरात टाइटंस की टीम के ओपनर शुभमन गिल की शानदार शतक की वजह से आरसीबी मैच हार गई. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के मैच हारते ही आरसीबी के फैंस ने ट्विटर पर शुभमन गिल को ट्रोल करना शुरू कर दिया. शुभमन के साथ-साथ उनकी बहन शाहनील गिल को भी आपत्तिजनक शब्द कहे गए. इतना ही नहीं शाहनील गिल को रेप की धमकी तक दी गई. आरसीबी के फैंस टीम की हार के लिए शुभमन गिल के शतक को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं. इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर हड़कंप मचा था.

इसे भो पढ़ें:Ghaziabad News: हाई टेंशन तार की चपेट में आने से महिला और मासूम की मौत, जानिए पूरा मामला

Last Updated : May 24, 2023, 6:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details