दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

DUSU Election 2023: आज थम जाएगा चुनाव प्रचार, 10 सालों में 7 बार ABVP तीन बार एनएसयूआई को मिली जीत - डूसू चुनाव में एनएसयूआई के उम्मीदवार

दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ के चुनाव का प्रचार आज सुबह 8:30 बजे के बाद थम जाएगा. कल सभी छात्र संगठनों ने कालेजों में प्रचार के दौरान अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. हर संगठन अपनी जीत का दावा कर रहा है लेकिन आंकड़ों के लिहाज से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सभी संगठनों से आगे नजर आ रही है. जानिए पूरी खबर

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 21, 2023, 7:31 AM IST

नई दिल्ली:दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) चुनाव 22 सितंबर को होने हैं. चुनाव का प्रचार गुरुवार सुबह 8:30 बजे के बाद थम जाएगा. इसके बाद प्रत्याशी प्रचार नहीं कर पाएंगे. बुधवार को डूसू चुनाव के लिए प्रचार का अहम दिन था. ऐसे में सभी छात्र संगठनों ने कालेजों में प्रचार के दौरान अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. हर संगठन अपनी जीत का दावा कर रहा है. लेकिन देखा जाए तो डूसू चुनाव में ABVP का वर्चस्व रहा है. ABVP ने 10 साल में सात बार अध्यक्ष पद पर कब्जा जमाया है. लेकिन इसबार सभी सगठन पूरी ताकत से लड़ रहे हैं. बुधवार को प्रचार के दौरान प्रत्याशी शक्ति प्रदर्शन कर अपने पक्ष में माहौल बनाने में लगे रहे. उनके साथ गाडियों का लंबा काफिला और सैकड़ों की संख्या में नारेबाजी करते समर्थक दिखाई दिए. इस बार मुकाबला एनएसयूआइ और अभाविप के बीच ही देखने को मिल रहा है.

सोशल मीडिया पर आज दिन भर चलेगा कैंपेन:आज भले ही चुनाव प्रचार थम जाएगा. छात्र संघ चुनाव में उम्मीदवार ऑफलाइन मोड में कॉलेज जाकर अपने समर्थन में वोट नहीं मांग सकेंगे. लेकिन चुनाव से ठीक एक दिन पहले अपने पक्ष में माहौल बनाने के लिए सभी संगठन सोशल मीडिया पर इसका जोरदार प्रचार करेंगे. क्योंकि, इसके बाद डीयू में पढ़ने वाले छात्र अपने वोट की चोट से तय करेंगे कि इस चुनाव में किस संगठन की जीत हो रही है और किसकी हार.

21 को कॉलेज में पहुंचाई जाएगी ईवीएम:चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से हो इसको लेकर डीयू प्रशासन ने गंभीर है. 21 सितंबर को ईवीएम कॉलेज को पहुंचाई जाएगी. ईवीएम की सुरक्षा का जिम्मा कॉलेज प्रशासन पर होगी. 22 सितंबर को दो पाली में चुनाव संपन्न होने के बाद ईवीएम को छात्र प्रतिनिधियों और चुनाव अधिकारी की उपस्थिति में बक्सों में सील कर दिया जाएगा और दिल्ली विश्वविद्यालय के नॉर्थ कैंपस में विश्वविद्यालय स्टेडियम के मल्टीपर्पज हॉल में भेज दिया जाएगा. 23 सितंबर को वोटों की गिनती होगी.

नए छात्र अपने साथ आधार कार्ड रखे:डीयू में शैक्षणिक सत्र 2023-24 में दाखिला ले चुके छात्र भी डूसू चुनाव में वोटिंग करेंगे. हालांकि, नए छात्रों को कई कॉलेज के द्वारा अभी तक आई कार्ड नहीं दिया गया है. ऐसे में नए छात्र अपनी फीस की रसीद के साथ वोट दे सकेंगे. इसके लिए उनको अपने साथ एक पहचान पत्र, आधार कार्ड साथ में रखना होगा. छात्र संघ चुनाव में 52 कॉलेज हिस्सा लेंगे. इन कॉलेज में इस बार 1.5 लाख वोटर चुनाव में वोट देंगे. इस चुनाव में यह दूसरी बार हो रहा है जब 1.50 लाख वोटर में 90 फीसदी वोटर फर्स्ट टाइम वोट करेंगे.

पिछले 10 वर्षों में जीते अध्यक्ष पद के उम्मीदवार:छात्र संघ चुनाव में एनएसयूआई पर एबीवीपी का पलड़ा हमेशा से भारी रहा है. गत चुनावों के आंकड़े इसकी हकीकत बयां करते हैं. गत 10 वर्षो का चुनाव देखे तो पता चलता है कि 7 बार एबीवीपी ने चुनाव जीता तो महज तीन बार एनएसयूआई ने जीत हासिल की है.

साल नाम संगठन
2010 जितेंद्र चौधरी ABVP
2011 अजय चिकारा NSUI
2012 अरुण हुड्डा NSUI
2013 अमन अवाना ABVP
2014 मोहित नागर ABVP
2015 सतेंद्र अवाना ABVP
2016 अमित तंवर ABVP
2017 राकी तुसीद NSUI
2018 अंकिव बैसोया ABVP
2019 अक्षित दहिया ABVP


डूसू चुनाव में ABVP के उम्मीदवार
ABVP से चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए तुषार डेढ़ा
उपाध्यक्ष पद के लिए शुशांत धनकर
सचिव के लिए अपराजिता
ज्वाइंट सेक्रेटरी के लिए सचिन बैसला

डूसू चुनाव में आइसा के उम्मीदवार

अध्यक्ष पद के लिए आयशा अहमद खान
उपाध्यक्ष पद के लिए अनुष्का चौधरी

सचिव पद के लिए आदित्य प्रताप सिंह

संयुक्त सचिव पद के लिए अंजलि कुमारी

डूसू चुनाव में एनएसयूआई के उम्मीदवार

डूसू चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए हितेश गुलिया को उम्मीदवार बनाया है.
एनएसयूआई ने उपाध्यक्ष पद के लिए अभि दहिया को उम्मीदवार बनाया है.
सचिव पद के लिए एनएसयूआई ने भी महिला उम्मीदवार मैदान में उतारा है.सचिव पद के लिए
यक्षना शर्मा को उम्मीदवार बनाया है.
एनएसयूआई ने सह सचिव पद के लिए शुभम कुमार चौधरी को उम्मीदवार बनाया है.

डूसू चुनाव में एसएफआई के उम्मीदवार

अध्यक्ष पद के लिए आरिफ सिद्दीकी
उपाध्यक्ष पद के लिए अंकित
सचिव पद के लिए अदिति त्यागी
सह सचिव पद के लिए निष्ठा सिंह
चार पदों के लिए 24 उम्मीदवार मैदान में हैं कुल 90 से ज्यादा उम्मीदवारों ने पर्चा भरा था.

यह भी पढ़ें-DUSU Election 2023: ABVP ने एनएसयूआई कार्यकर्ताओं पर छात्राओं से बदतमीजी का लगाया आरोप, NSUI ने किया पलटवार

यह भी पढ़ें-DUSU Election 2023: सेलिब्रिटीज और अराजक तत्वों का काकटेल बन गया छात्रसंघ चुनाव, जानिए कौन कर रहा किसका समर्थन

ABOUT THE AUTHOR

...view details