दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

DUSU RESULT: 3 सीटों पर ABVP का कब्जा, 1 पर जीती NSUI - दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव मतगणना

DUSU Election 2019 LIVE, etv bharat

By

Published : Sep 13, 2019, 8:16 AM IST

Updated : Sep 13, 2019, 4:00 PM IST

15:26 September 13

ABVP का 3 सीटों पर कब्जा

DUSU इलेक्शन में एबीवीपी ने अध्यक्ष, उपाध्यक्ष समेत कुल तीन सीटों पर जीत दर्ज की है. वहीं, एक सीट पर NSUI को जीत मिली है.

15:09 September 13

ABVP जीती

डूसू के परिणाम आने शुरू हो गए हैं. अध्यक्ष और उपाध्यक्ष दोनों पदों पर ABVP ने जीत दर्ज की है. अध्यक्ष पद पर अक्षित दहिया और उपाध्यक्ष पद पर प्रदीप तंवर जीते हैं.

14:59 September 13

बड़े अंतर से ABVP आगे

एबीवीपी के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार अक्षित दहिया 13000, उपाध्यक्ष पद के उम्मीदवार प्रदीप तंवर 7500 वोटों से आगे चल रहे हैं. सचिव और संयुक्त सचिव पद पर एबीवीपी के उम्मीदवार आगे चल रहे हैं. लंच के बाद दोबारा शुरू हुई मतगणना,18 राउंड हो चुके है.13 राउंड और होने हैं.
 

11:38 September 13

36 बैलेट बॉक्स की काउंटिंग हुई

लगभग 200 बैलट बॉक्स की काउंटिंग होनी है. अभी तक 36 बैलेट बॉक्स की काउंटिंग हो चुकी है. सभी पदों पर ABVP के उम्मीदवार आगे चल रहे है.

11:11 September 13

ABVP आगे

अभी तक प्राप्त आंकड़ों के अनुसार  ABVP के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार अक्षित दहिया और उपाध्यक्ष पद के उम्मीदवार प्रदीप तंवर आगे चल रहे है. सचिव और जॉइंट सचिव पद पर भी एबीवीपी के उम्मीदवार आगे चल रहे हैं

10:05 September 13

ABVP का जीत का दावा

ABVP के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार अक्षित दहिया से खास बातचीत

ईटीवी भारत ने एबीवीपी की ओर से अध्यक्ष पद के उम्मीदवार अक्षित दहिया से बात की उन्होंने बताया कि इस बार एबीवीपी चारों सीटों पर बड़े अंतर से जीत दर्ज करने जा रही है

09:44 September 13

चेतना त्यागी से खास बातचीत

NSUI की अध्यक्ष पद की उम्मीदवार से खास बातचीत

मतगणना स्थल पर एनएसयूआई की अध्यक्ष पद की उम्मीदवार चेतना त्यागी अपने पिता विजय त्यागी के साथ किंग्सवे कैंप न्यू पुलिस लाइन पहुंची. ईटीवी भारत की टीम ने उनसे मतगणना को लेकर बात की जिसपर उनका कहना था कि इस बार छात्र संघ चुनाव में एनएसयूआई डूसू की चारों सीटें भारी वोटों से जीतने जा रही है.

08:03 September 13

दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव लाइव 2019

डूसू चुनाव लाइव

नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव की मतगणना कुछ ही देर में शुरू हो जाएगी. मतगणना जीटीबी नगर किंग्सवे कैंप पुलिस लाइन में होगी. मतगणना को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के तगड़े इंतजाम किए गए हैं. वहीं डूसू चुनाव में सीधा मुकाबला एनएसयूआई और एबीवीपी के बीच है. गत वर्ष एबीवीपी ने तीन सीट तो एनएसयूआई ने सचिव पद पर जीत दर्ज की थी.

Last Updated : Sep 13, 2019, 4:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details