दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

PM के शपथ समारोह से थम सकती है लुटियंस जोन की रफ्तार! ट्रैफिक पुलिस ने कसी कमर - PM Modi

गुरुवार शाम को समारोह के चलते नई दिल्ली इलाके के आसपास जाम लगने की संभावना जताई गई है. जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शपथ समारोह शाम 7 बजे से शुरु होगा.

जाम से निपटने के लिए ट्रैफिक पुलिस तैयार

By

Published : May 28, 2019, 1:30 PM IST

नई दिल्ली:गुरुवार शाम राष्ट्रपति भवन में नरेंद्र मोदी एक बार फिर देश के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेंगे. उनके साथ ही नई कैबिनेट में शामिल होने वाले मंत्री भी शपथ लेंगे. इसे लेकर लुटियंस जोन में पुलिस ने सुरक्षा से लेकर ट्रैफिक के इंतजाम को लेकर तैयारी शुरु कर दी है.

गुरुवार शाम को इस समारोह के चलते नई दिल्ली इलाके के आसपास जाम लगने की संभावना जताई गई है. जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शपथ समारोह शाम 7 बजे से शुरु होगा.

जाम से निपटने के लिए ट्रैफिक पुलिस तैयार

ट्रैफिक पुलिस ने कसी कमर
ये समारोह डेढ़ से दो घंटे तक चलने का अनुमान है. राष्ट्रपति भवन में आयोजित होने वाले इस समारोह में न केवल सांसद बल्कि विपक्ष के नेता, विदेशी मेहमान, विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री, एनडीए के नेता और वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी भी शामिल होंगे.

इस समारोह में शामिल होने वाले लोग शाम लगभग 6 बजे से राष्ट्रपति भवन में पहुंचने लगेंगे. वहीं इसी समय ज्यादातर दफ्तरों की छुट्टी भी होगी. इसलिए ट्रैफिक जाम की समस्या लुटियंस जोन में देखने को मिल सकती है.

वीवीआइपी मूवमेंट से जाम की संभावना
पुलिस सूत्रों की माने तो राष्ट्रपति भवन और इसके आसपास के इलाकों में शाम 5 बजे से लेकर समारोह के संपन्न होने तक वीवीआइपी लोगों का आना-जाना लगा रहेगा. इसलिए राष्ट्रपति भवन के आसपास की सड़कों को आम वाहनों की आवाजाही के लिए कुछ समय तक रोका जा सकता है. वहीं ट्रैफिक पुलिस लोगों से भी अपील करेगी कि वो गुरुवार को शाम 5 बजे से रात 10 बजे तक इस क्षेत्र में आने से बचें.

फिलहाल मेट्रो सेवा में अभी किसी तरह के बदलाव की संभावना नहीं है. लेकिन जरूरत पड़ने पर उद्योग भवन एवं केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशन को कुछ समय के लिए बंद किया जा सकता है.

SPG संभालेगी सुरक्षा का जिम्मा
पुलिस सूत्रों ने बताया कि समारोह राष्ट्रपति भवन में होने के चलते वहां पहले से ही सुरक्षा कड़ी होगी. दिल्ली पुलिस के अलावा एसपीजी के पास सुरक्षा की मुख्य जिम्मेदारी होगी. यहां बेहद वीवीआइपी लोग होंगे, इसलिए यह माना जा रहा है कि कुछ घंटों के लिए इसे नो फ्लाइंग जोन घोषित किया जा सकता है.

इस इलाके में ड्रोन से लेकर हवाई जहाज तक के उड़ाने पर रोक रहेगी. राष्ट्रपति भवन के पास मौजूद दफ्तरों में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए समय से पहले छुट्टी की जा सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details