नई दिल्ली: राजधानी के दिल्ली विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग (एसओएल) में दूसरा सत्र शुरू हो चुका है. वहीं छात्रों का आरोप है कि परीक्षा सिर पर है और अभी तक उन्हें किताबें तक मुहैया नहीं कराई गई है. बता दें कि मई से छात्रों की सालाना परीक्षा शुरू हो सकती है.
DU: SOL छात्रों को नहीं मिली किताबें, परीक्षा की तैयारी को लेकर छात्र परेशान - नई दिल्ली
स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग के छात्रों ने आरोप लगाया है कि दिल्ली विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से अभी तक उन्हें कोई भी स्टडी मैटेरियल नहीं दिया गया है. उनका कहना है कि पहले विंटर वेकेशन और फिर पिछले दिनों चल रहे विरोध प्रदर्शन के चलते क्लास नहीं लग रही थी.
डीयू के एसओएल में पढ़ने वाले छात्रों ने आरोप लगाया है कि विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से अभी तक उन्हें कोई भी स्टडी मैटेरियल नहीं दिया गया है. उनका कहना है कि पहले विंटर वेकेशन और फिर पिछले दिनों चल रहे विरोध प्रदर्शन के चलते क्लास नहीं लग रही थी. वहीं छात्रों का कहना है कि आधे से ज्यादा सत्र बीत जाने के बाद भी उनके लिए वैकल्पिक तौर से भी पढ़ाई की कोई व्यवस्था विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा नहीं की गई.
वहीं, छात्रों ने बताया कि आधे से ज्यादा सत्र पूरा हो चुका है लेकिन अब तक उनके पास पढ़ने के लिए कोई किताब नहीं है. ऐसे में उनके पास बहुत बड़ी चुनौती है कि बगैर किताबों के परीक्षा की तैयारी कैसे की जाए. वहीं उनका कहना है कि अगर प्रशासन स्टडी मैटेरियल मुहैया नहीं करा सकता तो कम से कम ऑनलाइन क्लास की व्यवस्था कर दें. जिससे छात्र अपना काम करने के साथ-साथ अपनी पढ़ाई भी कर सके और किताबों की कमी के चलते उनकी पढ़ाई का कोई नुकसान ना हो.