नई दिल्ली: कोरोना माहामारी के चलते दिल्ली विश्वविद्यालय में मई में होने वाली सेमेस्टर परीक्षा नहीं हो पाई है. ऐसे में ग्रेजुएशन फर्स्ट एंड सेकंड ईयर का परीक्षा परिणाम बिना परीक्षा लिए पूर्व परीक्षाओं के आधार पर घोषित किये जाने पर सहमति बनी थी. वहीं परीक्षा के लिए बनी समिति ने अब परीक्षा परिणाम 50-50 फॉर्मूले पर घोषित करने का फैसला किया है.
50-50 फॉर्मूले से आएगा छात्रों का परिणाम इसके तहत पिछले सेमेस्टर के 50 फीसदी अंक और इंटर्नल असेसमेंट के 50 फीसदी अंक को मिलाकर पूर्ण परीक्षा परिणाम घोषित किया जाएगा. वहीं जिन्होंने परीक्षा नहीं दी या जो अनुत्तीर्ण छात्र हैं उन्हें ओपन बुक परीक्षा की सलाह दी गई है.
50-50 अंक फॉर्मूले पर जारी होंगे परीक्षा परिणाम
बता दें कि डीयू की ओर से परीक्षा को लेकर बनाए गए टास्क फोर्स और वर्किंग ग्रुप की बैठक में छात्रों के परीक्षा परिणाम को 50 50 अंक प्रतिशत फॉर्मूले से जारी करने की बात प्रस्तावित हुई थी.
जिसे आगे हुए बैठकों में पारित कर दिया गया. लॉकडाउन के चलते इस बार डीयू में सेमेस्टर परीक्षा आयोजित नहीं हो पाई है. लेकिन इंटरनल असेसमेंट लिए जा चुके हैं. ऐसे में पहले हुई सेमेस्टर परीक्षा के 50 फीसदी अंकों और इंटर्नल असेसमेंट के 50 फीसदी अंकों को जोड़कर परीक्षा परिणाम तैयार होगा. वहीं एसओएल में अभी कोई सेमेस्टर एग्जाम हुआ ही नहीं है. ऐसे में केवल इंटर्नल असेसमेंट के आधार पर ही परीक्षा परिणाम जारी होगा.
इन छात्रों को देनी होगी ओपन बुक परीक्षा
वहीं छात्रों का एक वर्ग ऐसा भी है जिसे ओपन बुक परीक्षा देनी होगी. ये वो छात्र हैं जिन्होंने किसी वजह से पहले सेमेस्टर परीक्षा नहीं दी है या जो सेमेस्टर परीक्षा में असफल रहे हैं. ऐसे छात्रों को ओपन बुक परीक्षा देनी होगी. बता दें कि पोस्ट ग्रेजुएशन फाइनल ईयर के छात्रों की ओपन बुक परीक्षा आयोजित की जाएगी. जिसके लिए दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं.
नहीं होगी कोई लिखित परीक्षा
बता दें कि डीयू की विभिन्न समितियों की बैठक में ये फैसला लिया गया है कि ग्रेजुएशन फर्स्ट और सेकंड ईयर के छात्रों की कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी और इसके लिए विस्तृत रूप से सूचना जल्दी ही जारी की जा सकती है.